- बीजेपी ने पहली लिस्ट में कुल 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं जिसमें कई बड़े नेताओं को दोबारा मौका मिला है.
- डेप्युटी सीएम सम्राट चौधरी को तारापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का टिकट पार्टी ने दिया है
- मंत्री नितिन नबीन को बांकीपुर और मंत्री मंगल पांडेय को सिवान से चुनावी मैदान में उतारा गया है
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आखिर पत्ते खोल दिए हैं. मंगलवार को 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में कई चौंकाने वाली बातें हैं. साथ ही बिहार में बीजेपी के फ्यूचर प्लान की झलक है. प्रशांत किशोर के ताबड़तोड़ आरोपों की परवाह न करते हुए डेप्युटी सीएम सम्राट चौधरी को तारापुर सीट से मैदान में उतारा गया है. लिस्ट की दूसरी सबसे चौंकाने वाली बात विधानसभा सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव का टिकट कटना है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में कुल में नौ विधायकों के टिकट काटे हैं. इसके अलावा कई बड़े नामों को रिपीट किया है. पार्टी ने दानापुर से रामकृपाल यादव को उतारा है. मंत्री नितिन नवीन को बांकीपुर से उतारा गया है. मंत्री मंगल पांडेय को सिवान से टिकट दिया गया है. संजय सरावगी को दरभंगा से उतारा गया है. नीरज कुमार बबलू को छातापुर से टिकट दिया गया है. पूर्व डेप्युटी सीएम रेणु देवी को बेतिया सीट से कैंडिडेट बनाया गया है.
- सम्राट चौधरी को तारापुर से टिकट मिला
- सिवान से मंगल पांडेय को मिला टिकट
- बांकीपुर से मंत्री नितिन नवीन को मिला टिकट
- दीघा से संजीव चौरसिया को मिला टिकट
- दरभंगा से संजय सरावगी को मिला टिकट
- जमुई से श्रेयसी सिंह को मिला टिकट
- कुमरहार से कटा अरुण सिंह का टिकट
पार्टी ने दानापुर से रामकृपाल यादव को उतारा है. पार्टी ने अपने सभी बड़े नेताओं को टिकट दिया है. मंत्री नितिन नबीन को बांकीपुर से उतारा गया है. मंत्री मंगल पांडेय को सिवान से टिकट दिया गया है. संजय सरावगी को दरभंगा से उतारा गया है. नीरज कुमार बबलू को छातापुर से टिकट दिया गया है. पूर्व डेप्युटी सीएम रेणु देवी को बेतिया सीट से कैंडिडेट बनाया गया है. एक और पूर्व डेप्युटी सीएम तारकिशोर प्रसाद को कटिहार से टिकट दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं