विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2022

'संस्थानों को ध्वस्त कर रही BJP' : जज को ट्रांसफर की धमकी मिलने पर राहुल गांधी

राहुल गाधी ने कहा कि भाजपा एक के बाद एक संस्थानों को ध्वस्त करने में लगी है.

'संस्थानों को ध्वस्त कर रही BJP' : जज को ट्रांसफर की धमकी मिलने पर राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी.
नई दिल्ली:

कर्नाटक हाईकोर्ट के जज एचपी संदेश ने आरोप लगाया था कि उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के खिलाफ टिप्पणी करने पर ट्रांसफर की धमकी मिली है. जज ने कहा था कि वह ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. जज ने एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एक 'कलेक्शन सेंटर' बन गया है. इस पर राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. राहुल गाधी ने कहा कि भाजपा एक के बाद एक संस्थानों को ध्वस्त करने में लगी है.

राहुल गांधी ने जस्टिस एचपी संदेश का वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि जज ट्रांसफर की धमकी की बात कह रहे हैं. वीडियो में जज कह रहे हैं, "मैं इसके लिए तैयार हूं, लोगों की भलाई के लिए. आपका एसीबी एडीजीपी एक शक्तिशाली व्यक्ति लगता है. मुझे इसके बारे में मुझे एक जज ने जानकारी दी. आदेश में ट्रांसफर की धमकी दर्ज की जाएगी.'

'मैं किसान का बेटा, किसी से नहीं डरता' : जज का आरोप - ACB पर टिप्पणी के बाद मिली ट्रांसफर की धमकी

साथ ही जज ने कहा, 'मैं किसी से नहीं डरता. मैं बिल्ली को घंटी बांधने के लिए तैयार हूं. जज बनने के बाद मैंने संपत्ति जमा नहीं की है. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर मैं पद खो देता हूं. मैं एक किसान का बेटा हूं. मैं खेती करने के लिए तैयार हूं. मैं किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखता. मैं किसी भी राजनीतिक विचारधारा को नहीं मानता.'

राहुल गांधी ने #DaroMat टैग के साथ टि्वटर पर लिखा है, 'कर्नाटक में भाजपा की भ्रष्ट सरकार का पर्दाफाश करने के लिए हाई कोर्ट के एक जज को धमकी दी गई है. भाजपा एक के बाद एक संस्थानों को ध्वस्त करने में लगी है. हममें से प्रत्येक को निडर होकर अपना कर्तव्य निभाने वालों के साथ खड़ा होना चाहिए.'

VIDEO: राहुल गांधी के केरल दौरे के दौरान बुजुर्ग महिला ने गर्मजोशी से की मुलाकात 

क्या है मामला?
कर्नाटक उच्च न्यायालय के जज एचपी संदेश पिछले सप्ताह एसीबी और उसके कामकाज के खिलाफ बेंगलुरु शहर के उपायुक्त कार्यालय के एक उप-तहसीलदार की जमानत याचिका पर सुनवाई की थी. दो कर्मचारियों को भूमि विवाद में आदेश के बदले रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने इस बात पर आपत्ति जताई थी कि कैसे वरिष्ठ अधिकारियों को बचाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने एसीबी पर टिप्पणी की थी. जब मामला सोमवार को फिर सुनवाई के लिए आया तो उस दौरान जज ने ट्रांसफर की धमकी का जिक्र किया. 

यहां देखें वीडियो :- हॉट टॉपिक : SC की टिप्पणियों पर क्यों भड़के पूर्व जज?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com