भारतीय जनता पार्टी समर्थित समाजवादी पार्टी के बागी विधायक नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Legislative Assembly) के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए. अग्रवाल ने सपा उम्मीदवार नरेंद्र वर्मा को हराया. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि कुल 368 सदस्यों ने मतदान किया, जिसमें से 364 मत वैध पाए गए. इसमें से नितिन अग्रवाल को 304 तथा नरेंद्र वर्मा को 60 मत मिले.
इससे पहले लगभग 11.45 बजे मतदान शुरू हुआ जो दोपहर तीन बजे तक चला और करीब चार बजे परिणाम घोषित हुआ. विपक्षी बसपा और कांग्रेस के विधायकों ने चुनाव का बहिष्कार किया.
तीसरे कार्यकाल के विधायक नितिन अग्रवाल राज्य के पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल के बेटे हैं, जिन्होंने हाल ही में समाजवादी पार्टी से भाजपा का दामन थामा है. वह पूववर्ती समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव सरकार में मंत्री थे.
परंपराओं के अनुसार, प्रमुख विपक्षी दल के एक विधायक को विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाया जाता है.
- - ये भी पढ़ें - -
* सपा विधायक को CM योगी बनाएंगे डिप्टी स्पीकर, 6 घंटे के लिए कल बुलाया गया UP विधानसभा का सत्र
* BJP नेता नरेश अग्रवाल के बेटे ने मंदिर के बाहर खाने के पैकेट में बांटी शराब की बोतलें, सामने आई तस्वीरें
* अखिलेश यादव ने फूंका सियासी बिगुल : रथ यात्रा को 'खजानची' से दिखवाई हरी झंडी, BJP-कांग्रेस पर साधा निशाना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं