विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2018

भाजपा का निशाना: संबित पात्रा बोले- राहुल गांधी गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं, घूस का पैसा उनके अकाउंट में जा रहा है

संबित पात्रा ने कहा कि पता चला है राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के नाम पर दिल्ली के महरौली में एक बड़ा सा आलीशान फार्म हाउस है. यह लगभग 6 एकड़ जमीन पर बना हुआ है.

भाजपा का निशाना: संबित पात्रा बोले- राहुल गांधी गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं, घूस का पैसा उनके अकाउंट में जा रहा है
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भाजपा का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना
बोले- राहुल गांधी के अकाउंट में जाता है घूस का पैसा
'गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं राहुल गांधी'
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पात्रा ने कहा, 'आज सुबह जब हम सबने अखबार खोला तो एक अंग्रेजी अखबार में जिस तरह से गांधी परिवार का कच्चा चिट्ठा खोला है, वह पूरे देश ने देखा है. राहुल गांधी स्वयं, व्यक्तिगत रूप से, खुद गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. राहुल गांधी के जिस तरह के कारनामे हैं, उनके अकाउंट में घूस का पैसा जा रहा है, उन्हें अली बाबा कहा जाना चाहिए. ये वो अली बाबा है, जिनके आसपास इनके 40 चोर यूपीए काल में देश को गर्त में लेकर गए थे.'

साथ ही उन्होंने कहा, 'अखबार की रिपोर्ट से पता चला है कि राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के नाम पर दिल्ली के महरौली में एक बड़ा सा आलीशान फार्म हाउस है. यह लगभग 6 एकड़ जमीन पर बना हुआ है. इसकी कीमत अरबों-खरबों रुपए है. इसमें पता लगता है कि राहुल गांधी ने इस जमीन को एक घोटालेबाज को किराए पर दिया था, जब उसके खिलाफ घोटाले का खुलासा हुआ था. यह 5 हजार 600 करोड़ रुपए का एनएसईएल पैमेंट घोटाला था. इस घोटाले के जनक जिग्नेश शाह थे.''ग्रामोफोन' वाले तंज पर राहुल गांधी का पलटवार, PM मोदी का यह VIDEO शेयर कर साधा निशाना

साथ ही कहा, 'कोई कंपनी अगर घपला कर रही है, घोटला कर रही है या टैक्स नहीं दे रही है तो आप गांधी परिवार को जाकर पैसा दे दीजिए, तुरंत छुटकारा मिल जाएगा.' 

सर्जिकल स्ट्राइक पर सेना के रिटायर्ड अफसर के बयान के बाद राहुल का प्रधानमंत्री पर तंज, 'मिस्टर 36 को शर्म नहीं आती'

मुकाबला: विधानसभा चुनाव की जीत क्या राहुल को बनाएगा असरदार?  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com