![बिल गेट्स ने PM मोदी को लिखा खत - कोरोना के खिलाफ लड़ाई और इसके लिए उठाए गए कदमों की सराहना की बिल गेट्स ने PM मोदी को लिखा खत - कोरोना के खिलाफ लड़ाई और इसके लिए उठाए गए कदमों की सराहना की](https://c.ndtvimg.com/2019-11/r9t20u4o_bill-gates-pm-narendra-modi-twitter_625x300_18_November_19.jpg?downsize=773:435)
प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को खत लिखकर कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग और इसे लेकर उठाए गए कदमों की सराहना की. बिल गेट्स ने अपने पत्र में लिखा, 'मैं कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए आपके नेतृत्व के साथ- साथ आपकी और आपकी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करता हूं. देश में हॉटस्पॉट चिह्नित करने और लोगों को आइसोलेशन में रखने के लिए लॉकडाउन, क्वारंटाइन के साथ-साथ इस महामारी से लड़ने के लिए जरूरी हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाना प्रशंसनीय है.
बिल गेट्स ने पत्र में आगे लिखा कि आपकी सरकार डिजिटल क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल कर रही है. गेट्स ने कहा, 'मुझे खुशी है कि आपकी सरकार ने कोरोनोवायरस ट्रैकिंग, संपर्क ट्रेसिंग और स्वास्थ्य सेवाओं से लोगों को जोड़ने के लिए आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च किया है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं