बेंगलुरु में सुपरबाइक का शौक रखने वाले एक शख्स ने कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) का फायदा उठाया और अपनी यामाहा R1 बाइक को शहर की सड़कों पर करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया. हालांकि उसकी यह करतूत उसे महंगी पड़ी और अब उसे जेल की हवा खानी पड़ रही है. स्पीड लिमिट से कहीं ज्यादा रफ्तार पर बाइक चलाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला और न केवल उसकी बाइक जब्त की बल्कि लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया.
This beast oversped right into our custody. It's resting now. @BlrCityPolice https://t.co/P5BrpDKRXV
— BCP MAN (@HMLokesh) July 21, 2020
पुलिस ने बताया कि लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने का सेल्फी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद व्यक्ति को अपनी जान और दूसरे लोगों की जान को खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ-साथ उसकी 1000 सीसी की बाइक भी जब्त कर ली गई है. पुलिस ने व्यक्ति की पहचान मुनियप्पा के रूप में की है और उसने इलेक्ट्रॉनिक सिटी फ्लाईओवर के 10 किलोमीटर लंबे भाग में करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन चलाते हुए दोनो दिशा से आ-जा रही कारों, ऑटोरिक्शा और ट्रकों को पार किया.
सड़क से गुजर रहा था शख्स, तभी हुआ भूस्खलन, बाइक घुमाकर ऐसे बचाई जान... देखें Viral Video
बेंगलुरु पुलिस के संयुक्त आयुक्त संदीप पाटिल ने वीडियो टैग करते हुए ट्वीट किया कि सीसीबी ने व्यक्ति का पता लगा लिया है और उसकी यमाहा 1000 सीसी को भी जब्त कर लिया और ट्रैफिक पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि यह घटना शहर में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू एक सप्ताह के बंद के दौरान की है. हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि खास तौर पर यह घटना किस दिन की है.
VIDEO: बेंगलुरु में बढ़ा बाइक स्टंट का चलन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं