विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2016

टॉपर्स घोटाला बिहार की शिक्षा-व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त करने का 'भगवान द्वारा दिया गया मौका' है: नीतीश कुमार

टॉपर्स घोटाला बिहार की शिक्षा-व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त करने का 'भगवान द्वारा दिया गया मौका' है: नीतीश कुमार
नीतीश कुमार का फाइल फोटो...
पटना: बिहार का मेधा घोटाला भगवान द्वारा दिया गया एक मौका हैं, राज्य की शिक्षा-व्‍यवस्‍था को चुस्त-दुरुस्त करने का। ये कहना हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का, जो शुक्रवार को बिहार कौशल विकास मिशन की वेबसाइट के कार्यक्रम में राज्य के मेधा घोटाले के मुद्दे पर जमकर बोले।

नीतीश ने दावा किया कि बिहार के छात्र बहुत मेधावी होते हैं और एक कॉलेज के कुछ लड़कों के कारण पूरे राज्‍य के इंटर के छात्रों पर शक करना गलत हैं। नीतीश ने कहा कि जिन्‍होंने फर्जीवाड़ा किया, वो जेल जा रहे हैं और इस घटना में शामिल लोगों के साथ राज्य सरकार कोई नरमी नहीं बरत रही हैं, लेकिन नीतीश कुमार के अनुसार अगले साल से कोई इंटर के परीक्षा में दाएं-बाएं नहीं कर सकता।

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पूरे स्कैंडल को ऊपर वाले की मेहरबानी बताते हुए कि 'अब एक ऐसा अवसर मिल गया हैं कि सब कुछ इस आधार पर अगले साल से चुस्त-दुरुस्त हो जाएगा।'

नीतीश ने माना कि राज्य में मैट्रिक की परीक्षा में इस साल कदाचार मुक्त हुआ तो उसका श्रेय मीडिया में हाजीपुर के उस फोटो और विज़ुअल्स का हैं, जिसमे एक चार मंजिला बिल्डिंग के ऊपर छात्रों को चोरी से नकल करा रहे थे और और मेधा घोटाला भी इंटर की परीक्षा को को चुस्त-दुरुस्त करने में राज्य सरकार के लिए मार्गदर्शक का काम करेगी, लेकिन नीतीश ने इस मुद्दे पर अपनी आलोचना पर सफाई देते हुए कहा कि 'बिना किसी मांग के उन्होंने पूरे स्कैंडल को आपराधिक कार्रवाई मानते हुए मुक़दमा दर्ज करने का निर्देश दिया था। हमारे यहां ये सब नहीं चल सकता हैं, लेकिन गड़बड़ करने पर कानून के हिसाब से जिसको जेल जाना हैं उससे जाना होगा। यह कहते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि गड़बड़ करने वाले छात्रों की संज्ञा नाममात्र हैं।

राज्य के मेधा घोटाले में फ़िलहाल स्पेशल टास्क फ़ोर्स जांच कर रही हैं और अब तक 30 लोगों को जेल भेज जा चुका है। हालांकि इस घोटाले में शामिल रूबी राय की गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस की आलोचना भी हो रही हैं कि अन्य टॉपर आरोपी को अभी तक नहीं पकड़ा गया हैं, जबकि एक माइनर छात्र को कई हफ्ते से रिमांड होम में रख गया हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि न केवल छात्र बल्कि उनके अभिभावक भी इस मामले में आरोपी हैं और सबके खिलाफ वारंट हैं, इसलिए सबको या तो कोर्ट में सरेंडर करना होगा या उनकी गिरफ़्तारी होगी। पुलिस का यह भी दावा है कि इस मामले में छात्रों, कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ इतने सबूत मिले हैं कि पुलिस निर्धारित 90 दिनों के अंदर सबके खिलाफ चार्जशीट दायर करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, मेधा घोटाला, टॉपर्स घोटाला, नीतीश कुमार, बिहार पुलिस, Bihar, Bihar Toppers Scam, Nitish Kumar, Bihar Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com