कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम (P Chidambaram) ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) का उल्लेख करते हुए बिहार, मध्य प्रदेश और अन्य हिस्सों (जहां चुनाव होने हैं) के लोगों से रविवार को अनुरोध किया. उन्होंने लोगों से मतदान करते वक्त भय के बजाए उम्मीद, विभाजन के बजाए एकता को और झूठ के बजाए सच को चुनने का आग्रह किया है. बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है. चुनाव आयोग ने कोरोनावायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए तैयार करने को कहा है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट में लिखा कि अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कल कहा, "हम भय के बजाए उम्मीद को, विभाजन के बजाए एकता को, कल्पना के बजाए विज्ञान को और झूठ के बजाए सच को चुनते हैं." चिदंबरम ने आगे कहा, "यह एक अच्छी प्रतिज्ञा है, बिहार, मध्य प्रदेश और अन्य हिस्से के लोगों को इस महीने मतदान केंद्र पर जाते वक्त अपने ज़ेहन में रखना चाहिए."
That's a good vow that the people of Bihar, MP and elsewhere should take when they go to the polling booths this month
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) October 18, 2020
कांग्रेस नेता ने अपने तीसरे ट्वीट में कहा, "जेसिंडा अर्डर्न के न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री चुने जाने से हमें यह उम्मीद मिलती है कि लोकतंत्र में शालीनता और विकासोन्मुखी मूल्य भी चुनाव विजयी हो सकते हैं."
The election of Ms Jacinda Ardern as Prime Minister of New Zealand gives us hope that decency and progressive values can win elections in a democracy
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) October 18, 2020
बिहार में विधानसभा चुनाव के अलावा, लोकसभा की एक सीट और 12 राज्यों की 56 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By polls) नवंबर के पहले हफ्ते में होने हैं. इसमें मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव भी शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं