11 months ago
नई दिल्ली:
बिहार में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने की चर्चा तेज हो गई है. खबर है कि नीतीश कुमार रविवार को नई सरकार बना सकते हैं. वो पाला बदलकर बीजेपी के साथ फिर से सरकार में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने आगामी तीन-चार दिनों के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.
Bihar Politics :
NDA के नेता जो चाहेंगे, वो हम चाहेंगे- अश्विनी चौबे
बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि NDA का अपना महत्व है. NDA के नेता जो चाहेंगे, वो हम चाहेंगे. पार्टी जो चाहेगी हम वो करेंगे.
बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि NDA का अपना महत्व है. NDA के नेता जो चाहेंगे, वो हम चाहेंगे. पार्टी जो चाहेगी हम वो करेंगे.
जेडीयू विधायक दल की बैठक रविवार को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग पर होगी.
आरजेडी विधायक दल की बैठक कल सुबह 1 बजे तेजस्वी यादव के घर 5 देश रत्न मार्ग पर होगी.
गठबंधन के बदलाव की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल बक्सर जाएंगे. वो बक्सर के ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण करेंगे.
शनिवार शाम को बिहार बीजेपी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक
पटना में शनिवार शाम को बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक होनी है. कल शाम चार बजे बिहार बीजेपी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक है. इसमें सभी सांसदों और विधायकों को बुलाया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा करेगी.
पटना में शनिवार शाम को बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक होनी है. कल शाम चार बजे बिहार बीजेपी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक है. इसमें सभी सांसदों और विधायकों को बुलाया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा करेगी.
नीतीश कुमार ने मन में फैसला किया होगा- रामदास अठावले
बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "ये जो INDIA गठबंधन वाले हैं, ये केवल उल्टी-सीधी बातें करने के लिए मशहूर हैं. इसलिए शायद नीतीश कुमार ने मन में फैसला किया होगा कि INDIA गठबंधन और कांग्रेस के साथ रहने का कोई फायदा नहीं है. बिहार का विकास करना है तो प्रधानमंत्री मोदी के साथ जाना जरूरी है. शायद वे चंद दिनों में ये फैसला कर सकते हैं."
बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "ये जो INDIA गठबंधन वाले हैं, ये केवल उल्टी-सीधी बातें करने के लिए मशहूर हैं. इसलिए शायद नीतीश कुमार ने मन में फैसला किया होगा कि INDIA गठबंधन और कांग्रेस के साथ रहने का कोई फायदा नहीं है. बिहार का विकास करना है तो प्रधानमंत्री मोदी के साथ जाना जरूरी है. शायद वे चंद दिनों में ये फैसला कर सकते हैं."
स्थिति स्पष्ट करें नीतीश कुमार- कांग्रेस
बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर कांग्रेस नेता प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा, "कांग्रेस भी चाहती है कि मुख्यमंत्री को आगे आकर इस पूरी परिस्थिति के बारे में राज्य की जनता के समक्ष आकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. कांग्रेस पूरी स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए है. कई तरह के विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है."
बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर कांग्रेस नेता प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा, "कांग्रेस भी चाहती है कि मुख्यमंत्री को आगे आकर इस पूरी परिस्थिति के बारे में राज्य की जनता के समक्ष आकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. कांग्रेस पूरी स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए है. कई तरह के विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है."
लालू यादव को कोई धोखा नहीं दे सकता है- राजद विधायक
बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर राजद विधायक रितलाल यादव ने कहा, "हमारे लालू यादव को ना तो आज तक किसी ने धोखा दिया है और ना ही दे सकता है. सरकार से हमें क्या लेना-देना है. हम सरकार के साथ रहेंगे तो भी काम करेंगे, नहीं रहेंगे तो भी काम करेंगे."
बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर राजद विधायक रितलाल यादव ने कहा, "हमारे लालू यादव को ना तो आज तक किसी ने धोखा दिया है और ना ही दे सकता है. सरकार से हमें क्या लेना-देना है. हम सरकार के साथ रहेंगे तो भी काम करेंगे, नहीं रहेंगे तो भी काम करेंगे."
समय बलवान होता है- पशुपति पारस
बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा, "मैं तो पहले ही कह चुका हूं कि एक दो दिन इंतजार कीजिए. व्यक्ति बलवान नहीं होता है, समय बलवान होता है."
बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा, "मैं तो पहले ही कह चुका हूं कि एक दो दिन इंतजार कीजिए. व्यक्ति बलवान नहीं होता है, समय बलवान होता है."
हम कल्पना नहीं कर सकते कि नीतीश एनडीए में जाएंगे- शिवानंद तिवारी
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने को लेकर राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा, "हम लोग कल्पना नहीं कर सकते हैं कि नीतीश कुमार एनडीए में चले जाएंगे. हम इसलिए कल्पना नहीं कर सकते हैं क्योंकि वह इतिहास में अपना नाम किस तरह से दर्ज करवाना चाहते हैं? भाजपा कार्यालय के चपरासी ने भी कहा है कि उनके लिए यहां का दरवाजा बंद हो चुका है.''
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने को लेकर राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा, "हम लोग कल्पना नहीं कर सकते हैं कि नीतीश कुमार एनडीए में चले जाएंगे. हम इसलिए कल्पना नहीं कर सकते हैं क्योंकि वह इतिहास में अपना नाम किस तरह से दर्ज करवाना चाहते हैं? भाजपा कार्यालय के चपरासी ने भी कहा है कि उनके लिए यहां का दरवाजा बंद हो चुका है.''
नीतीश कुमार गठबंधन से बाहर होने के लिए परेशान हैं- कुशवाहा
RLJD प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, " जदयू बनाम राजद की जो स्थिति हम 'महागठबंधन' में देख रहे हैं, उससे यह स्पष्ट है कि नीतीश कुमार वहां से बाहर होने के लिए परेशान हैं."
RLJD प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, " जदयू बनाम राजद की जो स्थिति हम 'महागठबंधन' में देख रहे हैं, उससे यह स्पष्ट है कि नीतीश कुमार वहां से बाहर होने के लिए परेशान हैं."
बिहार के मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव पटना में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पहुंचे.
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने RLJD प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा से पटना में मुलाकात की.
फ्रंट फुट पर राजनीति करते हैं नीतीश कुमार- JDU MLC
JDU MLC नीरज कुमार ने कहा, "जहां तक असमंजस की बात है तो मैं उस पर स्पष्ट तौर पर कह रहा हूं कि नीतीश कुमार न पहले असमंजस में रहते थे और न आज असमंजस में रहते हैं, बल्कि सीधे तौर पर फ्रंट फुट पर राजनीति करते हैं."
JDU MLC नीरज कुमार ने कहा, "जहां तक असमंजस की बात है तो मैं उस पर स्पष्ट तौर पर कह रहा हूं कि नीतीश कुमार न पहले असमंजस में रहते थे और न आज असमंजस में रहते हैं, बल्कि सीधे तौर पर फ्रंट फुट पर राजनीति करते हैं."
बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में अपने आधिकारिक आवास पर अपने करीबी सहयोगियों की बैठक बुलाई. अभी बैठक चल रही है.
केंद्रीय नेतृत्व बिहार के हित में लेगा निर्णय- गिरिराज सिंह
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि केंद्रीय नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा वो राज्य और पार्टी हित में होगा.
केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का समर्थन- सुशील मोदी
बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर पर बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा, "पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व जो निर्णय लेगा, हम उनके निर्णय का समर्थन करेंगे."
बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर पर बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा, "पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व जो निर्णय लेगा, हम उनके निर्णय का समर्थन करेंगे."
सामूहिक नेतृत्व के निर्णय का पार्टी स्वागत करेगी- विजय कुमार सिन्हा
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "मुझे इस बात की जानकारी नहीं है. भाजपा किसी व्यक्ति की पार्टी नहीं है ये सामूहिक नेतृत्व की पार्टी है. हमारा नेतृत्व सक्षम नेतृत्व है और सामूहिक नेतृत्व के निर्णय का पार्टी स्वागत करती है."
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "मुझे इस बात की जानकारी नहीं है. भाजपा किसी व्यक्ति की पार्टी नहीं है ये सामूहिक नेतृत्व की पार्टी है. हमारा नेतृत्व सक्षम नेतृत्व है और सामूहिक नेतृत्व के निर्णय का पार्टी स्वागत करती है."
ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा गठबंधन- मांझी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "हमें बहुत पहले से अहसास था इसलिए हमने कहा था, लगता है कि गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा. कोई भी आदमी समझ सकता है कि खेला हो रहा है या नहीं हो रहा है."
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "हमें बहुत पहले से अहसास था इसलिए हमने कहा था, लगता है कि गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा. कोई भी आदमी समझ सकता है कि खेला हो रहा है या नहीं हो रहा है."
#WATCH पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के राजभवन में आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल न होने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "जो नहीं आए उनसे पूछिए ये सवाल।" pic.twitter.com/jsulOXyWLf
- ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2024
जो नहीं आए उनसे पूछिए- राजभवन के समारोह पर नीतीश कुमार
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के राजभवन में आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "जो नहीं आए उनसे पूछिए ये सवाल."
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के राजभवन में आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "जो नहीं आए उनसे पूछिए ये सवाल."
नीतीश कुमार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए- राशिद अल्वी
बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, "निश्चित तौर पर बिहार में जो माहौल खड़ा हो गया है उसे नीतीश कुमार को साफ करना ही चाहिए. इससे INDIA गठबंधन कमजोर होता है. नीतीश कुमार तो सबसे पहले आगे आए थे INDIA गठबंधन को बनाने के लिए, आज उन्हीं के बारे में तरह-तरह की बातें हो रही हैं. ये उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वो इस परिस्थिति को साफ करें."
बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, "निश्चित तौर पर बिहार में जो माहौल खड़ा हो गया है उसे नीतीश कुमार को साफ करना ही चाहिए. इससे INDIA गठबंधन कमजोर होता है. नीतीश कुमार तो सबसे पहले आगे आए थे INDIA गठबंधन को बनाने के लिए, आज उन्हीं के बारे में तरह-तरह की बातें हो रही हैं. ये उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वो इस परिस्थिति को साफ करें."
उम्मीद है कि नीतीश कुमार NDA में नहीं जाएंगे- अखिलेश यादव
बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि नीतीश कुमार NDA में नहीं जाएंगे और नीतीश कुमार INDIA गठबंधन को मजबूत करेंगे.
बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि नीतीश कुमार NDA में नहीं जाएंगे और नीतीश कुमार INDIA गठबंधन को मजबूत करेंगे.
अब RJD-JDU का गठबंधन नहीं चलेगा- मांझी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हाल ही में मैंने कहा था कि 20 जनवरी के बाद बिहार में कुछ न कुछ परिवर्तन होगा. पिछले दिनों नीतीश कुमार ने राजद के खिलाफ बहुत सारी बातें कही थी. अब इन लोगों का गठबंधन नहीं चलेगा.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हाल ही में मैंने कहा था कि 20 जनवरी के बाद बिहार में कुछ न कुछ परिवर्तन होगा. पिछले दिनों नीतीश कुमार ने राजद के खिलाफ बहुत सारी बातें कही थी. अब इन लोगों का गठबंधन नहीं चलेगा.
लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश साथ रहेंगे की नहीं इस पर संदेह- कुशवाहा
राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "अभी चर्चा लगातार है कि नीतीश कुमार फिर NDA गठबंधन में आएंगे. ये बात तो सही है कि जहां हैं वहां नीतीश जी काफी परेशान हैं, इसीलिए वहां से निकलना चाहते हैं. अगर भाजपा के साथ गठबंधन में आएंगे तो फिर लोकसभा चुनाव के बाद साथ में रहेंगे या नहीं, यह भी एक बड़ा सवाल है."
राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "अभी चर्चा लगातार है कि नीतीश कुमार फिर NDA गठबंधन में आएंगे. ये बात तो सही है कि जहां हैं वहां नीतीश जी काफी परेशान हैं, इसीलिए वहां से निकलना चाहते हैं. अगर भाजपा के साथ गठबंधन में आएंगे तो फिर लोकसभा चुनाव के बाद साथ में रहेंगे या नहीं, यह भी एक बड़ा सवाल है."
सामूहिक नेतृत्व विचार करके ही कोई निर्णय लेगा- विजय कुमार सिन्हा
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "राजनीतिक घटनाचक्र पर हमारे केंद्रीय नेतृत्व की नजर है. सामूहिक नेतृत्व बहुत गंभीरता से विचार करके ही कोई निर्णय लेगा."
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "राजनीतिक घटनाचक्र पर हमारे केंद्रीय नेतृत्व की नजर है. सामूहिक नेतृत्व बहुत गंभीरता से विचार करके ही कोई निर्णय लेगा."
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिखी अलग तस्वीर
बिहार सरकार की अंदरूनी खींचतान की एक झलक गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भी दिखी. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक दूसरे दूरी बनाते दिखे. कार्यक्रम की जो तस्वीर सामने आई उसमें दोनों ही नेता एक दूसरे से दूर बैठे दिखे. जबकि सीएम नीतीश कुमार के पास ही एक कुर्सी खाली थी.
मैंने पहले ही कहा था- मांझी
इधर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मैंने कुछ दिन पहले ही कहा था कि 25 जनवरी के बाद बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है. मेरी वो बात नीतीश कुमार के उन बयानों पर आधारित थी, जिसके तहत उन्होंने आरजेडी पर हमला बोला था. उसी के आधार पर मैंने ये दावा किया था. नीतीश कुमार का पीएम बनने का सपना टूट गया है. इसलिए गठबंधन तोड़कर वो स्वतंत्र रूप से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं या दूसरे गठबंधन में शामिल हो सकते हैं.
स्थिति पूरी स्पष्ट होने के बाद तय करेंगे रुख- चिराग
LJP(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि मौजूदा परिस्थिति में भी बिहार में NDA इतना मजबूत है कि हम 40 की 40 सीटें जीत सकते हैं. मुझे नहीं पता कि नीतीश कुमार NDA का हिस्सा बनते हैं या INDIA गठबंधन में ही रहते हैं. एक बार स्थिति पूरी स्पष्ट हो जाए, उसके बाद ही LJP(रामविलास) अपना रुख तय करेगी.
आरजेडी ने नई सरकार की संभावनाओं से किया इनकार
बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और INDIA गठबंधन पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि 9 अगस्त 2022 को जब ये गठबंधन बना तब इसकी बुनियाद की ईंट लालू यादव, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने रखी थी. इस ईंट की तासीर थी कि हमें भाजपा की भय, भूख और घृणा वाली राजनीति को विराम देना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी टेलीविज़न देख रहे होंगे. मुझे यकीन है कि वे शाम तक इसका खंडन कर देंगे.
बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और INDIA गठबंधन पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि 9 अगस्त 2022 को जब ये गठबंधन बना तब इसकी बुनियाद की ईंट लालू यादव, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने रखी थी. इस ईंट की तासीर थी कि हमें भाजपा की भय, भूख और घृणा वाली राजनीति को विराम देना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी टेलीविज़न देख रहे होंगे. मुझे यकीन है कि वे शाम तक इसका खंडन कर देंगे.