विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2023

"सरकार तनख्‍वाह देती है ना, पेट नहीं भरता" : जमुई के अलीगंज सीओ पर बरसे बिहार के मंत्री

भवन निर्माण मंत्री ने कार्यक्रम के बीच में ही सीओ अरविंद कुमार को बुलाया और उसकी जमकर क्लास लगाई. डांट लगाने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

"सरकार तनख्‍वाह देती है ना, पेट नहीं भरता" : जमुई के अलीगंज सीओ पर बरसे बिहार के मंत्री
मंत्री अशोक चौधरी ने डीएम अवनीश कुमार सिंह को मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं.
जमुई:

बिहार के जमुई में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने अलीगंज प्रखंड के सीओ अरविंद कुमार की एक कार्यक्रम के दौरान जमकर क्‍लास लगाई. अरविंद कुमार को लेकर मंत्री अशोक चौधरी को आम लोगों से कई शिकायतें मिली थीं, जिसे लेकर उन्‍होंने बीच कार्यक्रम में उन्‍हें बुलाया और जमकर फटकारा. अशोक चौधरी ने अधिकारी से सवाल किया कि राज्‍य सरकार आपको जो तनख्‍वाह देती है, उससे आपका पेट नहीं भरता है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि क्‍या जेल जाना चाहते हैं. 

दरअसल, जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के अंतर्गत मिर्जागंज के प्लस टू हाई स्कूल में जिला प्रशासन द्वारा ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया था,  जिसमें बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह और डीएम अवनीश कुमार सिंह सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे.

'जेल जाना चाहते हैं' 
भवन निर्माण मंत्री ने कार्यक्रम के बीच में ही सीओ अरविंद कुमार को बुलाया और उसकी जमकर क्लास लगाई. उन्‍होंने कहा, "कितना दिन नौकरी बचा है, जेल जाना चाहते हैं. आपका इतना शिकायत है पब्लिक का, आपको सरकार तनख्‍वाह देता है ना, पेट नहीं भरता है उससे." इसके बाद भी भवन निर्माण मंत्री नहीं रुके. उन्‍होंने कहा, "आपकी बहुत शिकायत है. गलतफहमी में मत रहिए, गलत काम करेंगे तो एफआईआर भी करवाएंगे और गिरफ्तार कर जेल भी भेजेंगे. बाद में सरकार के यहां प्रपत्र क गठित होगा, पब्लिक को परेशान मत करिए, लास्‍ट वार्निंग दे रहे हैं, बहुत शिकायत है आपकी." 

डांट लगाने का वीडियो वायरल 
इस दौरान मौके पर मौजूद डीएम अवनीश कुमार सिंह को भवन निर्माण मंत्री ने पूरे मामले के जांच करने के आदेश दिए हैं. वहीं भवन निर्माण मंत्री द्वारा अलीगंज प्रखंड के सीओ अरविंद कुमार को डांट लगाने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें :

* "राज्य के पास नहीं जनगणना कराने का अधिकार" : बिहार जातीय गणना मामले में केंद्र का SC में हलफनामा
* "मुझे कुछ नहीं बनना है बल्कि...", INDIA के संयोजक बनने के सवाल पर बोले सीएम नीतीश कुमार
* मुंबई की बैठक में कुछ और राजनीतिक दल 'इंडिया' में होंगे शामिल : नीतीश कुमार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com