विज्ञापन

शहाबुद्दीन के गढ़ सीवान की हवा बदल देगा योगी का '108' नंबर वाला सनातनी ब्रह्मास्त्र!

CM Yogi Siwan Rally: सीएम योगी आज बिहार के सिवान पहुंचे और शहाबुद्दीन के बेटे और आरजेडी उम्मीदवार ओसामा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा जैसा नाम वैसा काम. सीएम योगी ने वहां के लोगों को महागठबंधन के झांसे में न आने को लेकर आगाह किया. 

शहाबुद्दीन के गढ़ सीवान की हवा बदल देगा योगी का '108' नंबर वाला सनातनी ब्रह्मास्त्र!
  • CM योगी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए सिवान के लोगों से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को वोट न देने की अपील की.
  • उन्होंने एक बार फिर यूपी में अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के बीजेपी के संकल्प को दोहराया.
  • उन्होंने जनता से महागठबंधन के झांसे में न आने और विकास की दिशा में एनडीए को समर्थन देने का आग्रह किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सिवान:

बिहार का सीवान. बाहुबली शहाबुद्दीन का गढ़. महागठबंधन का यह किला है. 2020 विधानसभा चुनाव में सीवान और महाराजगंज की आठ सीटों के नतीजे इसकी गवाही देते हैं. तब महाराजगंज की 2 सीटें एनडीए और सीवान की सभी 6 सीटों पर महागठबंधन ( 3 RJD, 2 भाकपा माले, 1 कांग्रेस.) की लहर चली थी. 5 साल बाद बीजेपी सीवान में हवा का रुख बदलने की कोशिश में जुटी है. सीवान के संग्राम में बुधवार को योगी आदित्यनाथ उतारे गए. योगी ने सनातन के शुभ अंक '108' से इस किले को भेदने के लिए अपना ब्रह्मास्त्र चलाया.योगी के शब्द थे- 'रघुनाथपुर सीट जेडीयू और एनडीए को चाहिए. मैं इसीलिए यहां आया हूं. 108 रघुनाथपुर सीट का नंबर है. 108 सनातन धर्म का शुभ अंक है. शुभ अंक में एनडीए ही आनी चाहिए. किसी अशुभ को मत आने देना'

बुधवार को सीएम योगी ने सिवान से हुंकार भरते हुए तेजस्वी, राहुल और बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर भी करारा तंज कसा. उन्होंने कहा कि सीवान में जंगलराज फिर से न आने दीजिए. आपने देखा होगा कि कैसे चांदबाबू के पुत्र के ऊपर इसी सिवान में एसिड उड़ेलने का काम हुआ था. यह अपराधी फिर से जीवित न हो जाएं.

ये भी पढ़ें- कब्र पर मिट्टी डालने हेलीकॉप्टर से पहुंचे तेज प्रताप यादव, जाना था मधेपुरा पहुंच गए महुआ

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस, आरजेडी और समाजवादी पार्टी जैसे दलों को शोभा दे सकता है कि वे किसी पेशेवर अपराधी को गले लगाकर किसी बाबर और औरंगजेब की मजार में सजदा पढ़ें. लेकिन यह किसी सच्चे भारतीय को शोभा नहीं देता है. हम लोग तो उस मार्ग के पथिक हैं जो गर्व से इस बार में बोलता है कि रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे. और बना भी देते हैं. किसी को संदेश है राम मंदिर के निर्माण में.

अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को फिर दोहराया

सीएम योगी ने निशाना साधते हुए कहा कि रघुनाथपुर में RJD ने जो प्रत्याशी दिया है, वो अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए पूरे देश में कुख्यात रहा है. हमने उत्तर प्रदेश में एक बात कही कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस है. RJD और उनके लोग आज भी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान राम के मंदिर का विरोध कर रहे हैं. ये लोग सीतामढ़ी के आसपास माता जानकी मंदिर बनाए जाने और कोरिडोर के विकास का भी विरोध कर रहे हैं.

RJD ने सिवान से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को दिया टिकट

बता दें कि आरजेडी ने सिवान से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को उम्मीदवार बनाया है. यहां पर बीजेपी और आरजेडी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी. चुनाव पास है और एनडीए कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहता. यही वजह है कि सीएम योगी आज बिहार के सिवान पहुंचे और उन्होंने वहां के लोगों को महागठबंधन के झांसे में न आने को लेकर आगाह किया. ओसामा पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा जैसा नाम वैसा काम.

बिहार की पहचान वापस दिलाने का काम कर रही NDA सरकार

सीएम योगी ने कहा कि एनडीए की नीतीश सरकार ने पिछले 20 सालों में पीएम मोदी के मार्गदर्शन में जो उपलब्धियां हासिल की हैं, ये एक नया बिहार है, जो अपने गौरवशाली अतीत के लिए जाना जाता है. उसी अतीत के साथ बिहार को जोड़ने की यात्रा, जो 2005 से पहले धूमिल हो गई थी और पहचान के संकट के दौर से गुजर रही थी. एनडीए की डबल इंजन की सरकार उसी पहचान को वापस दिलाने का काम कर रही है. उन्होंने सिवान के लोगों से महागठबंधन के झांसे में न आने की अपील की. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com