विज्ञापन
This Article is From May 18, 2011

बिहार पंचायत चुनाव : 10वें चरण का मतदान संपन्न

पटना: बिहार पंचायत चुनाव के 10वें चरण में 21 जिलों के 30 प्रखण्डों में बुधवार को कड़ी सुरक्षा बन्दोबस्त के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। राज्य पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय में अब तक आई सूचना के अनुसार छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि मतदान में व्यवधान डालने के आरोप में राज्यभर में कुल 221 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें सात प्रत्याशी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान 39 वाहन, 22 मोबाइल फोन और 77,947 रुपये नकद भी बरामद किए गए। राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 10वें चरण में ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम कचहरी सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के कुल 15,767 पदों के लिए 52,188 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में 29,99,147 मतदाताओं के लिए 7,168 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि इस चरण में छह प्रखंडों में तीन बजे तक और बाकी सभी प्रखण्डों में शाम पांच बजे तक मतदान हुआ।  राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अहिभूषण पांडेय ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था। गौरतलब है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने पंचायत चुनाव का के बहिष्कार की घोषणा कर रखी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, पंचायत, चुनाव, मतदान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com