विज्ञापन
This Article is From May 03, 2011

बिहार में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव के पांचवे चरण में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य के 37 जिलों के 51 प्रखंडों में मतदान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से जारी है। इस चरण में मुखिया, सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी पंच, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद सदस्य के 25,980 पदों के लिए कुल 85,403 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में मतदाताओं के लिए 11,604 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। नक्सल प्रभावित आठ प्रखंडों में सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक जबकि शेष प्रखंडों में शाम पांच बजे तक मतदान कार्य चलेगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अहिभूषण पांडेय ने मंगलवार को बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर उन क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं जिन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को गड़बड़ी करने वाले तत्वों से पूरी सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है। राज्य में अब तक चार चरणों का चुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। पंचायत चुनाव 18 मई तक दस चरणों में होना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, पांचवां चरण, सुबह सात बजे, मतदान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com