विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2018

बिहार में नक्सली कमांडर संदीप यादव की संपत्ति पर ED ने किया कब्जा

पहली बार किसी जांच एजेंसी ने नक्सलियों के लीडर की प्रॉपर्टी पर कब्जा किया, यादव के खिलाफ 88 मामले दर्ज

बिहार में नक्सली कमांडर संदीप यादव की संपत्ति पर ED ने किया कब्जा
बिहार के औरंगाबाद में नक्सली संदीप यादव की प्रापर्टी पर प्रवर्तन निदेशालय ने कब्जा किया.
नई दिल्ली: बिहार में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नक्सलवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.  ईडी ने बड़े नक्सली लीडर संदीप यादव की प्रॉपर्टी अपने कब्जे में ले ली है. यह पहली बार है जब किसी जांच एजेंसी ने नक्सलियों के लीडर की प्रॉपर्टी पर कब्जा किया है. 

गौरतलब है कि नक्सलवादियों ने राजीव गांधी की हत्या जैसी वारदात करने की धमकी दी है. इसके बाद से जांच एजेंसियां नक्सलियों पर शिकंजा कस रह हैं. 
 
hq9qnm2o

बिहार के औरंगाबाद में ईडी ने कार्रवाई करते हुए संदीप यादव के एक घर और दो प्लाट पर कब्जा किया.  गया में भी उसके दो प्लाटों पर कब्जा किया गया. औरंगाबाद नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. 

VIDEO : नक्सलियों से मुठभेड़ में 13 जवान शहीद

बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया मध्य जोन का माओवादी इंचार्ज कमांडर विजय यादव उर्फ संदीप यादव उर्फ बडका भइया... पर पुलिस ने लगभग 88 मुकदमे दर्ज कर रखे हैं. इनमें से करीब आठ मामलों मे आरोप-पत्र भी दाखिल हो चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com