किसी भी स्थान पर सीएम या मंत्री के दौरा करने के समय अफसर वहां की व्यवस्था को चाकचौबंद कर देते हैं और दौरा खत्म होते ही हालात फिर पहले जैसे हो जाते हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के हाजीपुर में एक सामुदायिक भोजनालय के वर्चुअल दौरे के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ. सोमवार को सीएम नीतीश कुमार को जब सामुदायिक भोजनालय का वर्चुअल दौरा करना था तो कितना और कैसा इंतज़ाम किया और अगले दिन व्यवस्था कैसी हो गई. गौरतलब है कि सीएम को खुश करने के लिए जिला प्रशासन ने इस सामुदायिक किचन में जककर सजावट की थी.ऐसा लग रहा था कि सामुदायिक भोजनालय में सारी व्यवस्था बहुत की शानदार है, लोगों को बैठने के लिए शानदार कुर्सियां नजर आ रही थी और साफ सफाई का नजर आ रही थी. लेकिन मंगलवार को यह व्यवस्था पुराने ढर्रे पर लौट आई. पहले की तरह अव्यवस्था ने यहां साम्राज्य स्थापित कर लिया. शाम को तो सामुदायिक किचन में इतने सारे लोग इकट्ठे हो गए कि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने लगीं.
'सब बढ़िया है'- CM नीतीश कुमार के वर्चुअल दौरे के पहले लोगों को पट्टी पढ़ाते दिखे अधिकारी
@NitishKumar को आख़िर क्यों हर लॉक्डाउन में चल रहे सामुदायिक भोजनालय का वर्चूअल दौरा करना चाहिए इस विडीओ को देखने से आपको अंदाज़ा लग जायेगा । पहला सोमवार के शॉट्स हैं और दूसरा मंगलवार शाम का ।@ndtvindia @Anurag_Dwary @संजय pic.twitter.com/uEheDdADY0
— manish (@manishndtv) May 19, 2021
गौरतलब है कि हाजीपुर में जिस सामुदायिक किचन का नीतीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल दौरा करने वाले थे, वहां सुबह से ही जबरदस्त इंतजाम दिखा था. बैनर-पोस्टर, साफ-सफाई से लेकर हर इंतजाम चकाचक किया गया. पूरा प्रशासनिक अमला सुबह से ही किचन केंद्र पर जमा था. लेकिन CM के वर्चुअल दौरे से ठीक पहले हाजीपुर के इस सामुदायिक किचन केंद्र पर एक तस्वीर कैमरे में कैद हुई जो बताता है कि सरकार को फील गुड कराने के लिए स्थानीय स्तर पर अधिकारी किस तरह सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं. किचन में मिलने वाले खाने में या फिर किसी अन्य बात की कोई शिकायत न हो इसके लिए अधिकारी खाना खाने वाले लोगों को समझाते दिखे थे कि CM साहब से बात हो तो उन्हें क्या कहना है, कैसे कहना है. हालांकि बाद में सामुदायिक किचन की हालत फिर पुराने ढर्रे पर आ गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं