बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार के कई जिलों में कोरोना के मद्देनजर किए जा रहे इंतजामों का जायजा लेने के लिए वर्चुअल टूर का कार्यक्रम करना था. उन्हें हाजीपुर के एक सामुदायिक किचन में लोगों से बात करनी थी. इसके पहले कुछ सरकारी अधिकारी वहां खाना खा रहे लोगों को सिखाते नजर आए कि उन्हें मुख्यमंत्री के सामने क्या बोलना है. सरकारी इंतजामों पर मुख्यमंत्री की वाहवाही लेने के लिए अधिकारियों की 'जद्दोजहद' कैमरे में कैद हो गई.
दरअसल, बिहार में कोरोना को लेकर इंतजाम का जायजा लेने के लिए CM नीतीश ने बिहार के कई जिलों में वर्चुअल टूर का कार्यक्रम बनाया था. नीतीश कुमार जिलों में किए जा रहे इंतजाम देखना चाहते थे और लोगों से सीधे बात कर जमीनी हकीकत से रूबरू होना चाहते थे. सामुदायिक किचन में गरीब और मजबूर लोगों के लिए सरकारी इंतजाम पर खाने की व्यवस्था बिहार सरकार ने शुरू की है. मकसद है कोई भूखा न रहे और लोगों को सहूलियत हो.
हाजीपुर में जिस सामुदायिक किचन का नीतीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल दौरा करने वाले थे, वहां सुबह से ही जबरदस्त इंतजाम दिखा. बैनर-पोस्टर, साफ-सफाई से लेकर हर इंतजाम चकाचक किया गया. पूरा प्रशासनिक अमला सुबह से ही किचन केंद्र पर जमे थे. लेकिन CM के वर्चुअल दौरे से ठीक पहले हाजीपुर के इस सामुदायिक किचन केंद्र पर एक तस्वीर कैमरे में कैद हुई जो बताता है कि सरकार को फील गुड कराने के लिए स्थानीय स्तर पर अधिकारी किस तरह सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं.
बिहार: ग्रामीण इलाकों में पिछले एक महीने में कोरोना से कितनी हुई मौतें?, जमा किये जा रहे हैं आंकड़े
दरअसल, किचन में मिलने वाले खाने में या फिर किसी अन्य बात की कोई शिकायत न हो इसके लिए अधिकारी खाना खाने वाले लोगों को समझाते दिखे कि CM साहब से बात हो तो उन्हें क्या कहना है, कैसे कहना है.
@NitishKumar के अधिकारी कैसे उनके आँख में धूल झोंकते हैं इसका ये उदाहरण का साक्षात प्रमाण है कि कैसे सामुदायिक किचेन के उनके वर्चूअल दौरे के पूर्व अधिकारी लोगों को सब कुछ ठीक हैं बोलना सीखा रहे है। @ndtvindia @Suparna_Singh @Anurag_Dwary pic.twitter.com/3ij7UxMwfa
— manish (@manishndtv) May 18, 2021
सरकार के इंतजाम को जमीनी स्तर पर पूरा कराने की जिम्मेदारी अधिकारियों की होती है. कई मौकों पर इंतजाम बेहतर भी होते हैं, लेकिन अगर कहीं कोई कमी रह गई हो तो सरकार में बैठे मंत्री या मुख्यमंत्री जनता से संवाद से ही हकीकत जान पाते हैं. ऐसे में CM से बात कराने से पहले जिस तरह से अधिकारियों ने लोगों को पट्टी पढ़ाई, उसे कहीं से भी ठीक नहीं माना जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं