विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2023

बिहार जाति सर्वेक्षण रिपोर्टः केवल 6.11 प्रतिशत लोग स्नातक, 0.82 प्रतिशत स्नातकोत्तर

बिहार में स्नातकोत्तरों की कुल संख्या 1076700 है जो कुल जनसंख्या का 0.82 प्रतिशत है. इसके अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित पीएचडी की डिग्री रखने वालों की संख्या 95398 है, जो कुल आबादी का 0.07 प्रतिशत है.

बिहार जाति सर्वेक्षण रिपोर्टः केवल 6.11 प्रतिशत लोग स्नातक, 0.82 प्रतिशत स्नातकोत्तर
बिहार में श्रमिकों की जनसंख्या कुल जनसंख्या का 16.73 प्रतिशत है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिहार में केवल 9.19 प्रतिशत लोगों ने उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण की है
राज्य में कुल आबादी में से केवल 1.57 लोग (2049370) सरकारी कर्मचारी हैं
श्रमिकों की जनसंख्या 21865634 (कुल जनसंख्या का 16.73 प्रतिशत) है
पटना :

बिहार विधानमंडल में मंगलवार को पेश जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट (Caste Survey Report) में कहा गया है कि बिहार में केवल 7989528 लोग स्नातक हैं जो कुल आबादी का 6.11 प्रतिशत है. रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में सबसे ज्यादा संख्या अन्य वर्गों के लोगों की है जिनके पास स्नातक डिग्री है. यह उनकी कुल आबादी का 13.45 फीसदी है. इसके बाद स्नातक की डिग्री वाले सामान्य वर्ग के 2695820 लोग हैं जो उनकी कुल आबादी का 13.41 प्रतिशत है. रिपोर्ट के अनुसार अनुसूचित जाति के केवल 783050 लोगों के पास स्नातक डिग्री है जो उनकी कुल आबादी का 3.05 प्रतिशत है और यह राज्य में स्नातक डिग्री वाले लोगों में सबसे कम है.

राज्य में स्नातकोत्तरों की कुल संख्या 1076700 है जो कुल जनसंख्या का 0.82 प्रतिशत है. इसके अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित पीएचडी की डिग्री रखने वालों की संख्या 95398 है, जो कुल आबादी का 0.07 प्रतिशत है.

इसके अलावा, राज्य में केवल 9.19 प्रतिशत लोगों (12012146) ने उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण की है.

वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में 19229997 लोगों ने 10वीं की परीक्षा पास की है, जो कुल आबादी का 14.71 फीसदी है.

मंगलवार को बिहार विधानसभा में पेश की गई जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार राज्य में केवल पंद्रह लाख लोगों के पास नियमित इंटरनेट कनेक्शन के साथ अपने लैपटॉप हैं, जो सर्वेक्षण की गई आबादी का दो प्रतिशत भी नहीं है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 1508085 के पास नियमित इंटरनेट कनेक्शन के साथ अपने लैपटॉप हैं. यह सर्वेक्षण में शामिल कुल 130725310 लोगों का 1.15 प्रतिशत है.

रिपोर्ट के अनुसार अन्य जातियों के कुल 10147 लोग इंटरनेट के साथ सबसे अधिक संख्या में लैपटॉप रखने वाले लोगों की सूची में शीर्ष पर हैं जो उनकी कुल आबादी का 5.56 प्रतिशत है. इसके बाद सामान्य वर्ग के 633864 लोग हैं जो उनकी कुल आबादी का 3.15 प्रतिशत है. लैपटॉप रखने वालों में सबसे कम अनुसूचित जाति के लोग हैं जिनकी संख्या 95490 (उनकी कुल आबादी का 0.37 प्रतिशत) है. लगभग 99.49 प्रतिशत लोग (25559507) अनुसूचित जाति से संबंधित हैं और उनकी लैपटॉप तक पहुंच नहीं है.

इसके अलावा रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कुल आबादी में से केवल 1.57 लोग (2049370) ही सरकारी कर्मचारी हैं. संगठित और असंगठित क्षेत्रों से जुड़े लोगों की कुल संख्या क्रमशः 1.22 प्रतिशत और 2.14 प्रतिशत है.

रिपोर्ट के अनुसार गृहणियों और विद्यार्थियों की संख्या कुल जनसंख्या का 67.54 प्रतिशत (88291275) है. राज्य में श्रमिकों की जनसंख्या 21865634 (कुल जनसंख्या का 16.73 प्रतिशत) है.

बिहार सरकार ने 215 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की आर्थिक स्थिति पर उक्त रिपोर्ट और जाति आधारित सर्वेक्षण के आंकड़ों का दूसरा भाग मंगलवार को विधानमंडल में पेश किया. 

ये भी पढ़ें :

* "34% की मासिक आय 6000 रुपये से कम": बिहार जातीय गणना सर्वे की रिपोर्ट विधानसभा में पेश
* पटना में RJD कार्यकर्ताओं ने लगाया तेजस्वी यादव को 'भावी मुख्यमंत्री' बताने वाला पोस्टर
* नीतीश कुमार के 'इंडिया' गठबंधन के निष्क्रिय होने के बयान पर कांग्रेस हुई चौकन्नी, मल्लिकार्जुन खरगे ने किया फोन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com