बिहार में मोकामा विधानसभा उपचुनाव में शुरुआती रुझानों के मुताबिक 9वें राउंड की मतगणना के बाद RJD की नीलम देवी 35,036 मतों के साथ आगे चल रही हैं. बीजेपी की सोनम देवी 24,299 वोटों से पीछे हैं. गोपालगंज में बीजेपी नौ राउंड के बाद 2,000 वोटों से आगे चल रही है.
मोकामा में पहले दौर की मतगणना के बाद राजद उम्मीदवार नीलम देवी को 4,159 और भाजपा उम्मीदवार सोनम देवी को 3,508 मत मिले हैं. वहीं, गोपालगंज में राजद उम्मीदवार मोहन गुप्ता 2,713 मतों के साथ आगे हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी को 1,789 वोट हासिल हुए थे.
एक वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गोपालगंज (3.31 लाख) और मोकामा (2.70 लाख) में कुल 6.10 लाख मतदाताओं में से 52.3 प्रतिशत ने तीन नवंबर को हुए उपचुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 619 मतदान केंद्र बनाए गए थे. उपचुनाव में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें नौ गोपालगंज और छह मोकामा से हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं