बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में 17 मार्च से शुरू होने वाली दसवीं (मैट्रिक) की परीक्षा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। इस वर्ष इस परीक्षा में करीब 14 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव श्रीनिवास चन्द्र तिवारी ने सोमवार को बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अधिक परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। 2014 में मैट्रिक की परीक्षा के लिए 1158 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, लेकिन इस वर्ष 1217 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष 14 लाख 37 हजार 899 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इसमें नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 12 लाख 43 हजार 438 है। शेष पूर्ववर्ती और स्वतंत्र परीक्षार्थी हैं। यह परीक्षा 24 मार्च तक चलेगी।
शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा के संचालन के लिए तथा परीक्षार्थियों की समस्याओं को दूर करने के लिए पटना में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जो 24 घंटे काम करेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं