विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2023

Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

बिहार बोर्ड (Bihar Board) की इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का रिजल्‍ट घोषित हो गया है. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने रिजल्ट को जारी किया. इस बार 83.7% विद्यार्थी पास हुए हैं. पास हुए विद्यार्थियों की संख्‍या लगभग 10 लाख से ज्‍यादा है.

Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं में पिछले साल कुल 80.15 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे
पटना:

बिहार बोर्ड (Bihar Board) की इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का रिजल्‍ट घोषित हो गया है. परीक्षाएं 11 फरवरी को खत्म हो चुकी है. बस तभी से बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की खबरें आ रही थी. इस बार 83.7% विद्यार्थी पास हुए हैं. पास हुए विद्यार्थियों की संख्‍या लगभग 10 लाख से ज्‍यादा है. इस साल कुल 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षाएं दी थीं, जिनका परिणाम आज घोषित हुआ है. बीएसईबी कक्षा 12वीं के नतीजे (BSEB Class 12th results) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bihar.indiaresults.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए गए हैं. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर बिहार ने बताया कि तीनों स्ट्रीम में लड़कियां टॉपर रही हैं.

बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं में पिछले साल कुल 80.15 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे. इनमें 64,1829 छात्राओं ने और 528817 छात्रों ने परीक्षा उत्‍तीर्ण की थी. 

सिर्फ 6 स्‍टेप्‍स में ऐसे चेक करें रिजल्ट 
-बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं. 
-वेबसाइट के होमपेज पर 'रिजल्‍ट' लिंक पर क्लिक करें. 
-इसके बाद आपके सामने जो पेज ओपन होगा, वहां 'Class 12 Intermediate Results' लिंक पर क्लिक करना होगा. 
-फिर अपनी स्ट्रीम का चयन करके अपना बीएसईबी बिहार बोर्ड 12 वीं रोल नंबर लिखें और सबमिट बटन पर क्लिक करें. 
-आपका बीएसईबी कक्षा 12वीं का परिणाम आपके सामने है. 
-इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं या सीधे ही इसका प्रिंट आउट भी लें सकते हैं. 

बीएसईबी परिणाम घोषित होने के बाद, जो उम्मीदवार असफल हो गए हैं या कुछ विषयों में सुधार के लिए उपस्थित होने की आवश्यकता है, वे पूरक परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. परिणाम घोषित होने के बाद बीएसईबी इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख की घोषणा की जाएगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com