विज्ञापन

बिहार BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के हाउस गार्ड ने खुद को मारी गोली

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के हाउस गार्ड ने मंगलवार को खुद को गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बिहार BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के हाउस गार्ड ने खुद को मारी गोली
ये घटना एमएलसी फ्लैट कैंपस में हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
पटना:

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के हाउस गार्ड ने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मार ली. कहा जा रहा है कि आशुतोष मिश्रा ने की खुदकुशी की है. गार्ड ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है. हालांकि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ये घटना एमएलसी फ्लैट कैंपस में हुई है.

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: