विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2025

हमारे यहां तो 22 घंटे बिजली, आप अपनी जनता के बारे में सोचें... यूपी के ऊर्जा मंत्री को बिहार BJP प्रवक्‍ता का जवाब

भाजपा प्रवक्‍ता कुंतल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के माननीय मंत्रीजी को यह जानकारी नहीं है कि बिहार में अब औसतन 22 घंटे बिजली रहती है. हम बिजली भी देते हैं और अब तो 125 यूनिट तक बिजली का कोई बिल भी नहीं आता है.

हमारे यहां तो 22 घंटे बिजली, आप अपनी जनता के बारे में सोचें... यूपी के ऊर्जा मंत्री को बिहार BJP प्रवक्‍ता का जवाब
  • बिहार सरकार ने सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की योजना लागू की है.
  • उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बिहार की मुफ्त बिजली योजना पर तंज कसते हुए पहले बिजली आने की बात कही थी.
  • भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि बिहार में लालटेन युग खत्‍म हो गया है और 22 घंटे बिजली दी जा रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

बिहार सरकार के सभी घरेलू बिजली उपभोक्‍ताओं को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा के बाद बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि दिलचस्‍प बात है कि इस मुद्दे पर विरोधी दलों की बजाय एक ही पार्टी के दो नेता आमने-सामने आ गए. भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ने इस मुद्दे को लेकर बिहार सरकार पर तंज कसा था, जिसके बाद अब बिहार भाजपा के प्रवक्‍ता कुंतल कृष्‍ण ने पटलवार करते हुए कहा है कि बिहार में लालटेन युग खत्‍म हो गया है और 22 घंटे बिजली दी जा रही है. अब वो समझें कि यूपी की जनता के लिए उन्‍हें क्‍या करना है.

बिहार भाजपा प्रवक्‍ता कुंतल कृष्‍ण ने कहा, "उत्तर प्रदेश के माननीय मंत्रीजी को यह जानकारी नहीं है कि बिहार में अब औसतन 22 घंटे बिजली रहती है. हम बिजली भी देते हैं और अब तो 125 यूनिट तक बिजली का कोई बिल भी नहीं आता है. अब वो समझें कि उत्तर प्रदेश की जनता के लिए उन्‍हें क्‍या करना है. क्‍योंकि हमने तो बगल में एक उदाहरण सेट कर दिया है."

बिहार में लालटेन युग खत्‍म: भाजपा

उन्‍होंने कहा कि हम अबाध बिजली भी देते हैं और अपने छोटे उपभोक्‍ताओं के लिए बिजली का बिल नहीं आए, इसका भी प्रबंध करते हैं. बिहार में अब लालटेन युग खत्‍म हो चुका है. अब घर-घर बिजली है और लगभग 24 घंटे बिजली है.

यूपी के ऊर्जा मंत्री ने ये कहा था-

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बिहार में मुफ्त बिजली को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में तंज कसते हुए कहा कि कहा कि बिहार में पहले बिजली आएगी तब ही न मुफ्त होगी. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हम बिजली दे रहे हैं.

हालांकि ऊर्जा मंत्री का वीडियो वायरल होने के बाद उनका एक और वीडियो डाला गया, जिसमें उन्‍होंने बिहार की मुफ्त बिजली योजना की तारीफ की और कहा कि नीतीश कुमार अच्‍छा शासन चला रहे हैं.

विपक्षी दलों को मिल गया मुद्दा

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री शायद भूल गए कि बिहार में एनडीए की सरकार है. हालांकि विपक्षी दलों को यह याद रहा और उन्‍होंने इस मुद्दे को लपकने में देर नहीं की. कांग्रेस ने कहा कि इस बयान ने नीतीश कुमार की भाजपा के मंत्री ने ही पोल खोल दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com