Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस (Congress) ने अपना एक वीडियो (Video) जारी किया है. इस वीडियो में गीत है 'बोले बिहार अब के बदलें सरकार...बोले बिहार महागठबंधन सरकार...' इस वीडियो में कांग्रेस ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार (NDA Government) को निशाना बनाया है. मौजूदा नीतीश सरकार पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप इस वीडियो में लगाया गया है.
वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार व आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव को दिखाया गया है. लॉकडाउन के दौरान पैदल सफरकरते बिहार के प्रवासी मजदूर और उनको मदद की सोनिया गांधी की घोषणाओं की अखबारों की कतरनें इसमें दिखाई देती हैं.
बदलाव की ये आवाज,
— INCBihar (@INCBihar) October 18, 2020
बिहार की समृद्धि के लिए
आमजन की तरक्की के लिए,
किसान की उन्नति के लिए,
महिला की सशक्ति के लिए,
युवा को रोजगार के लिए,
अपराध पर वार के लिए,
इसलिए तो #बोले_बिहार_बदलें_सरकार pic.twitter.com/BLOFSVdyHS
वीडियो में सवाल किया गया है कि 2015 में मिले 1.25 लाख करोड़ रुपये केबिहार पैकेज का क्या हुआ? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा पूरा नहीं हुआ. सृजन घोटाले का मुद्दा भी इसमें उठाया गया है. नीतीश सरकार पर बिहार की जनता से विश्वासघात करने का आरोप लगाया गया है. बिहार में बेरोजगारी, साक्षरता दर में कमी, कोरोना वायरस संक्रमण जैसे मुद्दों को लेकर एनडीए सरकार को दोषी ठहराया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं