विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2020

बिहार विधानसभा चुनाव: चिराग पासवान ने बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगे

Bihar Election 2020: जमुई क्षेत्र की बीजेपी की प्रत्याशी श्रेयशी सिंह के लिए वोट मांगे, जनता दल यूनाइटेड प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर ख़ारिज किया

बिहार विधानसभा चुनाव: चिराग पासवान ने बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगे
2020 Bihar Assembly Election: चिराग पासवान ने जमुई से बीजेपी की प्रत्याशी के लिए वोट मांगे हैं.
नई दिल्ली:

Bihar Election 2020: बिहार में भले ही बीजेपी चिराग पासवान (Chirag paswan) और उनकी पार्टी को एनडीए से परे रखकर चुनाव मैदान में उतरी हो, लेकिन इसके बावजूद चिराग पासवान खुद को बीजेपी (BJP) के साथ खड़ा हुआ साबित करने की कोशिश में जुटे हैं.  लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव में जमुई क्षेत्र की बीजेपी की प्रत्याशी के लिए वोट मांगे हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को एक बार फिर ख़ारिज किया है.

चिराग पासवान ने ट्वीट किया है कि ''जमुई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी छोटी बहन श्रेयशी सिंह को ढेर सारी शुभकामनाएं. लोजपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि श्रेयशी की मदद करें. भाजपा प्रत्याशी और लोजपा प्रत्याशी ही मिलकर युवा बिहार नया बिहार बनाएंगे. जेडीयू को दिया गया एक भी वोट शिक्षकों को लाठी खाने पर मजबूर करेगा.''

चिराग पासवान ने इससे पहले शुक्रवार को भी जेडीयू को निशाना बनाया था. उन्होंने ट्वीट किया था कि ''लोक जनशक्ति पार्टी के सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी बधाई. बिहार के आने वाले भविष्य लिए आप सभी का जीतना ज़रूरी है. जेडीयू को वोट देने का मतलब बिहार को पीछे धकेलना. लोजपा ना सिर्फ़ चुनाव लड़ रही है बल्कि जीत के आएगी और बिहार1st बिहारी1st लागू करेगी.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: