विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2021

बालाघाट पुलिस की बड़ी सफलता, 5 करोड़ से अधिक के नकली नोट के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार

बरामद नकली नोट में 2 हजार से लेकर 10 रुपए तक के नोट हैं. वही पकड़े गए आरोपी में 6 बालाघाट और 2 गोंदिया के निवासी हैं.

बालाघाट पुलिस की बड़ी सफलता, 5 करोड़ से अधिक के नकली नोट के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार
बरामद नकली नोट में 2 हजार से लेकर 10 रुपए तक के नोट हैं.

मध्य प्रदेश में बालाघाट पुलिस की नकली नोट के खिलाफ मुहिम में बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें बालाघाट पुलिस ने 5 करोड़ से अधिक के नकली नोटों के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हमें नकली नोटों को लेकर लगातार जानकारी लग रही थी कि बालाघाट, गोंदिया आदि जगहों पर नकली नोटों को चलाने का एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है. जिससे हमने योजनाबद्ध तरीके से जानकारी निकाली और गोपनीय तौर पर पता करते रहे और सभी संभागीय थानों की पुलिस के मदद से इस गिरोह को पकड़ा. 

भोजपुरी फिल्‍मों के कलाकार सहित दो युवक अरेस्‍ट, वाहन चोरी और नकली नोट थमाकर करते थे ठगी

एसपी तिवारी ने बताया कि बरामद नकली नोट में 2 हजार से लेकर 10 रुपए तक के नोट हैं. वही पकड़े गए आरोपी में 6 बालाघाट और 2 गोंदिया के निवासी हैं. नोटों के कागज की क्वालिटी और नोट में प्रिंटिंग मिस्टेक के कारण नोट फर्जी नजर आते हैं. बहरहाल इस मामले में पुलिस को और संदिग्धों का पता चला है जिसकी जांच हो रही है.

7.9 करोड़ के नकली नोट गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे तीन लोग, पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा

इसी साल मार्च में ओडिशा पुलिस को चेकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली थी. पुलिस ने एक गाड़ी में रखे बैगों में करीब 7 करोड़ 90 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये थे. ये नोट जगदलपुर-रायपुर से विशाखापत्तनम ले जाये जा रहे थे, तभी बस्तर से लगे ओडिशा के कोरापुट में पुलिस ने इन्हें जब्त कर लिया. फॉर्ड कार में तीन आरोपियों द्वारा बड़ी मात्रा में नकली नोट चार बैग में भरकर ले जाए जा रहे थे. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. ये सभी जांजगीर चांपा के रहने वाले बताए जा रहे थे. यह कार्रवाई सुनकी पोस्ट पर चेकिंग के दौरान की गई. यह जानकारी कोरापुट एसपी ने दी थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com