अगर आप इस होली पर यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं और आपके पास टिकट नहीं है तो भारतीय रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनें चलाई है. नॉर्दर्न रेलवे (Northern Railway) ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. इनमें से अधिकांश ट्रेनें दिल्ली से बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए हैं या फिर से होकर गुजरती हैं. इससे इन राज्यों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. नॉर्दर्न रेलवे ने होली के मौके पर रहने वाली भीड़ और यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है. नई दिल्ली से बरौनी के लिए बरौनी स्पेशल चलाई गई है. नई दिल्ली से बरौनी रूट पर ट्रेन नंबर 04404 और ट्रेन नंबर 04403 चलाई गई है. आनंद विहार और पटना के बीच आनंद विहार टर्मिनल-पटना वातानूकलित विशेष किराया स्पेशल समेत अन्य ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है.
इसके अलावा, बठिंडा-वाराणसी स्पेशल, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी स्पेशल, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली से लखनऊ के बीच हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ एसी स्पेशल ट्रेन चलाई गई. वहीं, निजामुद्दीन से पुणे और पुणे से निजामुद्दीन रूट पर ट्रेन नंबर, 04418 और 04417 वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन चलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं