विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2015

संसद ठप होने से मित्तल, गोदरेज, बजाज जैसे बड़े उद्योगपति भी नाराज़, चाहते हैं GST पर चर्चा

संसद ठप होने से मित्तल, गोदरेज, बजाज जैसे बड़े उद्योगपति भी नाराज़, चाहते हैं GST पर चर्चा
संसद भवन का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: संसद का कामकाज ठप होने से नाराज़ देश के बड़े उद्योगपतियों ने एक ऑनलाइन पिटीशन पर दस्तखत करके GST जैसे अहम विधेयकों पर चर्चा की मांग की है।

उद्योगपति सुनील मित्तल, आदि गोदरेज, किरण मजूमदार शॉ, राहुल बजाज, अनु आगा जैसे 15 हज़ार उद्योगपतियों के दस्तखत वाले इस पिटीशन में कहा गया है कि देश के विकास दर को गति देने वाले GST बिल पर सहमति बनाने में सालों लग गए। उद्योगपतियों ने कहा है कि गतिरोध से खाद्य, सुरक्षा और अन्य आर्थिक मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पा रही है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से संसद चलने देने की अपील की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संसद, उद्योगपति, ऑनलाइन पिटीशन, संसद ठप, जीएसटी बिल, सुनील मित्तल, आदि गोदरेज, राहुल बजाज, अनु आगा, Parliament, Industrialists, Online Petition, Parliament Disruptions, GST Bill, Monsoon Session 2015, Sunil Mittal, Adi Godrej, Rahul Bajaj, Delhi, हिंदी खबर, हिंदी समाचार, दिल्
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com