विज्ञापन
Breaking News: कर्नाटक बीजेपी प्रभारी का बड़ा ऐलान, कहा - अगला विधानसभा चुनाव सीएम बोम्मई के नेतृत्व में लड़ेंगे

कर्नाटक बीजेपी प्रभारी का बड़ा ऐलान, कहा - अगला विधानसभा चुनाव सीएम बोम्मई के नेतृत्व में लड़ेंगे

कर्नाटक बीजेपी (BJP) राज्य में होने वाला अगला विधानसभा चुनाव सीएम बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में लड़ेगी. कर्नाटक बीजेपी के प्रभारी ने इसकी घोषणा की. विधानसभा चुनाव में अभी करीब एक साल का समय बचा है लेकिन बीजेपी ने इसे लेकर अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं कांग्रेस जैसे प्रमुख दल इस चुनाव में किसे अपना चेहरा बनाने वाले हैं, इसे लेकर अभी कोई चर्चा नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि अगले विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी 150 या इससे ज्यादा सीटें जीते. आज कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वो जबरदस्ती का मुद्दा बना रही है कि बीजेपी चुनाव को देखते हुए अफना मुख्यमंत्री बदल देगा. हालांकि, उनके इस दावे में कोई भी सच्चाई नहीं है. 

इन सब के बीच कर्नाटक (Karnataka) में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रस (Congress) और बीजेपी (BJP) दोनों ही दलों में भीतरी खींतचान शुरू हो गई है. साल 2019 में कांग्रेस के कर्नाटक की सत्ता से बाहर होने के बाद से सिद्धारमैया बनाम डीके शिवकुमार के बीच लड़ाई शुरू हो गई थी, जो अब खुलकर सामने आ गई है. कर्माटक में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों नेता अगले चुनाव में खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार को रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं. दोनों नेताओं के समर्थक भी अपने- अपने नेता को कांग्रेस पार्टी से राज्य का भावी मुख्यमंत्री के रूप में प्रचारित कर रहे हैं. 

वोक्कालिगा समुदाय के प्रभावशाली नेता शिवकुमार ने खुद के मुख्यमंत्री बनने के लिए वोक्कालिगा वोटों को मजबूत करने का काम भी शुरू कर दिया है, जिसकी सिद्धारमैया के वफादार ज़मीर अहमद ने आलोचना की है. जमीर अहमद ने कहा, "केवल एक समुदाय के समर्थन से कोई भी अगला मुख्यमंत्री नहीं बन सकता." श्री सिद्धारमैया का 75वां जन्मदिन नजदीक आते ही संकट की आशंका है. 

वहीं बीजेपी में लिंगायत नेता बी एस येदियुरप्पा ने आलाकमान की परवाह किए बिना अपनी सीट अपने बेटे का नाम कर दी है. कर्नाटक में बीजेपी की पहली सरकार के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा जब नाराज होकर बीजेपी से अलग हो गए तो 2013 में बीजेपी चुनाव हार गई थी.नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही उनकी बीजेपी में वापसी हुई, लेकिन एक बार फिर वो नाराज़ दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री पद से उन्हें उम्र का हवाला देकर हटाया गया था. ऐसे में 79 साल के बी एस येदियुरप्पा ने अब अपने बेटे को अपना वारिस घोषित कर दिया है. अब उनकी सीट से विजयेंद्र चुनाव लड़ेंगे.

फिलहाल विजयेंद्र पार्टी संगठन में हैं. उन्होंने कहा, "मैं शिकारीपुरा के लोगों से अपील करता हूं की विजेंद्र को बड़ी तादाद में वोट देकर जिताएं. बी एस येदियुरप्पा ने बीजेपी आलाकमान की जगह खुद ही अपने बेटे को शिकारीपुरा से उमीदवार बना दिया है. मुख्यमंत्री आनन-फानन में बी एस येदियुरप्पा से मिले और ये दिखाने की कोशिश की कि पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक चल रहा है.

यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है, इसमें विस्तृत विवरण जल्द जोड़ दिया जाएगा. अधिक जानकारी और ताज़ातरीन अपडेट के लिए कृपया इस पेज को रीफ्रेश करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com