गुजरात में अगर किसी सरकारी योजना का लाभ तय समय सीमा के भीतर लाभार्थी तक पहुंच जाए तो इसे चमत्कार माना जाता है. सरकार बड़ी-बड़ी योजनाओं की घोषणा तो करती है, लेकिन उन्हें लागू करने में सरकारी बाबुओं की सुस्ती और योजना की कमी साफ नजर आती है. नतीजा यह होता है कि कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं भी सरकारी अधिकारियों, नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत के कारण तय समय सीमा के भीतर अपने सही लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पाती हैं. इसके कारण लाभार्थियों को ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अंकलेश्वर में ऐसी ही एक महत्वपूर्ण योजना इस समय सरकारी सुस्ती की भेंट चढ़ रही है.
अंकलेश्वर के खेड़ा जिले में सरकारी स्कूल में 5500 साइकिलें 9 साल से खुले में बेकार पड़ी हुई हैं. इन साइकिलों को सरकारी योजनाओं के तहस अंकलेश्वर के MTM गर्ल्स हाईस्कूल और जिनवाला हाईस्कूल में छात्राओं को दी जानी थी. लेकिन अलॉटमेंट नहीं हो पाया. खुले में पड़े होने के कारण बारिश और धूप की वजह से ज्यादातर साइकिलों में जंग लग चुकी है. अब ये साइकिलें किसी काम की नहीं रहीं. कइयों को पार्ट्स गलने लगे हैं.
लॉकडाउन में मजदूरों से जब्त साइकिल से UP सरकार ने कमाए 21 लाख, तस्वीरें बयां कर रही पलायन की पीड़ा
अंकलेश्वर पालिका के पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र जानी बताते हैं, "साइकिलों की यह मात्रा अंकलेश्वर नगर पालिका द्वारा संचालित विभिन्न स्कूलों में पड़ी है, जिसे अंकलेश्वर, हंसोट और जंबूसर सहित तालुकाओं के छात्रों को वितरित किया जाना था. अलॉटमेंट नहीं होने से छात्रों को सरकार द्वारा दी जाने वाली योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा है."
MP : छात्रों की मदद के लिए सांसद वरुण गांधी आए आगे, आगर-मालवा के बच्चों के लिए भिजवाई साइकिलें
इसी तरह जंबूसर के स्कूलों में भी साइकिलों की संख्या गिर गई है. जंबूसर में भी बड़ी मात्रा में साइकिलें जंग खा रही हैं.
इस संबंध में जब भरूच के समाज कल्याण अधिकारी कल्पना चौधरी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "इन साइकिलों को सरस्वती साधना योजना के तहत विद्यार्थियों को वितरित किया जाना है, लेकिन अभी तक वितरण का आदेश नहीं मिला है. अगले कुछ दिनों में ऑर्डर आते ही ये साइकिलें वितरित कर दी जाएंगी."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं