विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2012

बीबी जागीर को मिली अंतरिम जमानत, राष्ट्रपति चुनाव में डालेंगी वोट

बीबी जागीर को मिली अंतरिम जमानत, राष्ट्रपति चुनाव में डालेंगी वोट
चंडीगढ़: पंजाब की पूर्व मंत्री और विधायक बीबी जागीर कौर की चंडीगढ़ हाईकोर्ट से गुरुवार शाम 6 बजे तक के लिए अंतरिम जमानत मिल गई है।  अब वह राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाल पाएंगी।

गौरतलब है कि बीबी जागीर कौर अपनी ही बेटी की हत्या के मामले में सजा काट रही हैं लेकिन इसके बाद भी जेल में उनकी शाही जीवन शैली के चर्चे आम हो चुके हैं।

हाल ही में उन्होंने जेल के अंदर एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया था जिसके बाद मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था। दरअसल, इस कार्यक्रम में जागीर कौर ने आईजी जेल जगजीत सिंह समेत कई अधिकारियों को सम्मानित किया।

गौरतलब है कि बीबी जागीर कौर को जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिलने की खबरों के बाद आईजी जेल जगजीत सिंह ने इसकी जांच के आदेश दिए थे और उन्हें किसी भी तरह की स्पेशल सुविधा नहीं देने का भरोसा दिलाया था लेकिन जागीर कौर के मामले में ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bibi Jagir Kaur Bail Plea, बीबी जागीर कौर, जागीर कौर की जमानत, Bibi Jagir Kaur, Bibi Jagir Kaur In Jail, जेल में बीबी जागीर कौर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com