भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर(Pragya Singh Thakur) के बोल एक बार फिर बिगड़ गये. भोपाल में कारोबारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने ये तक कह दिया कि एक वोट देकर कोई किसी को खरीद नहीं लेता, वोट तो खरीदे भी जाते हैं... कांग्रेस यही करती रही है. प्रज्ञा ठाकुर भोपाल के न्यू मार्केट इलाके में नए आवासीय परिसर के भूमिपूजन के कार्यक्रम में पहुंची थीं. इस कार्यक्रम में मंच पर जब वो संबोधन करने पहुंची तो उन्होंने कार्यक्रम में आए व्यापारियों को खरी-खरी सुना दी. उन्होंने कहा आप लोग वोट देकर हमको खरीद नहीं लेते.
आप एक वोट देकर हमें खरीद नहीं लेते, वोट तो खरीदे भी जाते हैं @INCMP @INCIndia यही करती आई है भोपाल @BJP4India @BJP4MP सांसद @SadhviPragya_MP @ndtv @ndtvindia #BJP pic.twitter.com/Zx7Hme7m3C
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) December 10, 2020
गौरतलब है कि भोपाल की सांसद पहले भी अपने बयानों के कारण काफी विवादों में रही थी. प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोकसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का हवाला 'देशभक्त' के तौर पर दिया था. बताते चले कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को भोपाल लोकसभा क्षेत्र से हराया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं