विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2022

"मोदी सरकार किसानों के लिए काम कर रही है": किसानों की 'गर्जना रैली' पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री

भारतीय किसान संघ का ये प्रदर्शन कई मांगों को लेकर है. जैसे कि सभी कृषि उपज को GST मुक्त किया जाए और पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में खेती की बढ़ी हुई लागत के अनुपात में बढ़ोतरी की जाए.

"मोदी सरकार किसानों के लिए काम कर रही है": किसानों की 'गर्जना रैली' पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री
RSS से जुड़ा है भारतीय किसान संघ (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारतीय किसान संघ (‌BKS) अपनी मांगों को लेकर आज दिल्ली के रामलीला मैदान में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है. किसानों का यह संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से ताल्लुक रखता है. भारतीय किसान संघ का ये प्रदर्शन कई मांगों को लेकर है. जैसे कि सभी कृषि उपज को GST मुक्त किया जाए और पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में खेती की बढ़ी हुई लागत के अनुपात में बढ़ोतरी की जाए. वहीं इस धरने पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि उचित रूप से पीएम नरेंद्र मोदी जी की सरकार किसानों के लिए काम कर रही है. किसानों के लिए कई सारी योजनाएं बनाई है और इस पर काम किया जा रहा है. यह कह सकता हूं कि जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बाद किसानों के लिए योजनाएं बनी है. कल्याणकारी योजनाएं वह पहले कभी नहीं बनी थी.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने आगे कहा कि आज किसानों के लिए किसान सम्मान निधि का पैसा जा रहा है. किसानों के लिए एमएसपी लागत से डेढ़ गुना अधिक पैसा दिया जा रहा है. प्रतिवर्ष एमएसपी बढ़ाई भी जा रही है. किसानों के लिए नई तकनीक लाई जा रही है.  उनके हित की सारी योजनाएं बन रही है. यह कह सकता हूं कि किसान संगठनों का जो ज्ञापन आएगा उसके मुताबिक सरकार कार्रवाई करेगी, विचार भी करेगी और किसान की हित के अंदर जो भी होगा.

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह ने किसानों और खेतिहर मजदूरों में आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं का मुद्दा राज्य सभा में उठाया. एनडीटीवी से बातचीत में संत बलबीर सिंह ने कहा नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के डाटा के मुताबिक 2017 से 2021 के बीच 53000 किसानों और खेतिहर मजदूरों ने आत्महत्या की है. खेती अब फायदे का सौदा नहीं रहा. किसानों को MSP रेट जमीन पर नहीं मिल पा रहा है. मैंने राज्यसभा में मांग की है कि सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसानों को MSP रेट पर कीमत मिलेय

ये भी पढ़ें : पेटेंट को मंजूरी देने का समय कम करने का प्रयास कर रही केंद्र सरकार: वित्त मंत्री

ये भी पढ़ें : Weather News: दिल्ली में शुरू हुआ कोहरे का सितम, यूपी समेत उत्तर-मध्य भारत में शीतलहर की चेतावनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com