भारत जोड़ो यात्रा : 150 दिन तक कंटेनर में सोएंगे राहुल गांधी - जानें, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के ठहरने के लिए कैसे हैं इंतज़ाम

Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी अगले 150 दिनों तक कंटेनर में रहने वाले हैं. कुछ कंटेनरों में स्लीपिंग बेड, शौचालय और एयर-कंडीशनर भी लगाए गए हैं.

नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार से कन्याकुमारी से कश्मीर तक 'भारत जोड़ो यात्रा' की शुरुआत करने जा रहे हैं. करीब 150 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी एक कंटेनर में रहेंगे. आगामी 2024 के चुनाव में नरेंद्र मोदी सरकार को टक्कर देने के लिए कांग्रेस के 'मास्टरस्ट्रोक' के रूप में देखा जा रहा है. 'भारत जोड़ी यात्रा' के तहत राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक करीब 150 दिनों तक 3,570 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. 

कांग्रेस की इस यात्रा के शुरू होने से पहले राहुल गांधी के रुकने और ठहरने को लेकर कई सवाल उठ रहे थे. इस पर पार्टी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि वह किसी होटल में नहीं रुकेंगे बल्कि पूरी यात्रा को साधारण तरीके से पूरा करेंगे.

'भारत जोड़ो'' यात्रा शुरू करने से पहले राजीव गांधी स्मारक पर प्रार्थना सभा में शामिल हुए राहुल गांधी

राहुल गांधी अगले 150 दिनों तक कंटेनर में रहने वाले हैं. कुछ कंटेनरों में स्लीपिंग बेड, शौचालय और एयर-कंडीशनर भी लगाए गए हैं. यात्रा के दौरान कई क्षेत्रों में तापमान और वातावरण में अंतर होगा. जगह बदलने के साथ भीषण गर्मी और उमस को देखते हुए इंतजाम किए गए हैं. 

सूत्रों ने बताया, 'करीब 60 ऐसे कंटेनर तैयार कर कन्याकुमारी भेजे गए हैं, जहां एक गांव बनाया गया है, वहां पर इन सभी कंटेनरों को रखा गया है. रात के आराम के लिए कंटेनरों को गांव के आकार में हर दिन एक नए स्थान पर पार्क किया जाएगा. पूरी यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ रहने वाले लोग साथ में खाना खाएंगे और साथ ही रहेंगे.'

कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो' यात्रा को भारतीय राजनीति का 'टर्निंग प्वाइंट' करार दिया

सूत्रों ने आगे कहा कि राहुल गांधी का मानना है कि 'भारत जोड़ो यात्रा' आम लोगों से जुड़ने का जरिया है.

सूत्रों ने साथ ही कहा, 'इसलिए वह चकाचौंध और ग्लैमर से दूर इस पूरी यात्रा को साधारण तरीके से पूरा करना चाहते हैं. राहुल गांधी ने इसे एक यात्रा करार दिया है,  लेकिन राजनीतिक विश्लेषक इसे 2024 की तैयारी मानते हैं.'

‘भारत जोड़ो' यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और एक प्रार्थना सभा में शामिल हुए. तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में तीन दशक पहले एक चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमला करके राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. मंगलवार की रात यहां पहुंचे वयनाड के सांसद राहुल गांधी ने अपने पिता के स्मारक पर पुष्प अर्पित किए और प्रार्थना सभा में शामिल हुए. राहुल गांधी ने अपने पिता के स्मारक स्थल पर एक पौधा भी रोपा.

एकजुट है भारत, कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा शुरू करना चाहती है तो पाकिस्तान में शुरू करे : असम CM

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'मैंने अपने पिता को नफरत और बंटवारे की राजनीति की वजह से खो दिया. मैं अपना प्यारा देश को इसकी वजह से नहीं खोने दूंगा. प्यार नफरत पर जीत हासिल करेगा. उम्मीद डर को हरा देगी. हम सब मिलकर जीतेंगे.'

इस बीच, कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कहा था कि 'भारत जोड़ो यात्रा' के माध्यम से लोग महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर एकजुट होंगे.

प्रियंका गांधी ने एक फेसबुक वीडियो में कहा था, 'हम एक सकारात्मक राजनीति शुरू कर रहे हैं.  हम आपसे सुनना चाहते हैं, हम आपकी समस्याओं को हल करना चाहते हैं. हम अपने प्यारे देश को एकजुट करना चाहते हैं. आइए हम एक साथ भारत को एकजुट करें.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि आज की राजनीति ने लोगों और उनके मुद्दों से आंखें मूंद ली हैं.