विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2012

दिल्ली में ज्यादातर बाजार बंद, यातायात पर खास असर नहीं

नई दिल्ली: एनडीए, लेफ्ट और यूपीए को समर्थन दे रहे जनता दल (एस) तथा समाजवादी पार्टी द्वारा आहूत बंद का राजधानी दिल्ली में मिलाजुला दिख रहा है। शहर में जहां ज्यादातर बाजार बंद रहे, वहीं यातायात सामान्य रहा।

हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने कुछ जगहों पर यातायात को बाधित भी किया। सुबह के समय खान मार्केट, कनॉट प्लेस, ग्रेटर कैलाश, करोल बाग, चांदनी चौक और कश्मीरी गेट जैसे बड़े बाजार बंद रहे। हालांकि, भोगल, लक्ष्मीनगर, डिफेंस कालोनी और साउथ एक्सटेंशन जैसी जगहों पर दुकानें खुली देखी गईं। सड़कों पर यातायात सामान्य दिखा।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तिपहिया चालकों ने प्रदर्शन किया और चलने से मना कर दिया। सड़कों पर बड़ी संख्या में डीटीसी की बसें देखी गईं। अधिकतर निजी स्कूल बंद रहे। बीजेपी समर्थकों ने विकास मार्ग पर यातायात बाधित कर दिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शहर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। डीजल की कीमतों में वृद्धि, सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की संख्या घटाए जाने और बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के केंद्र के फैसले के खिलाफ यह बंद आहूत किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bharat Bandh, Nationwide Bandh, Diesel Price Hike, FDI In Retail, Foreign Direct Investment, भारत बंद, देशव्यापी बंद, डीजल मूल्यवृद्धि, रिटेल में एफडीआई, विपक्ष का बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com