Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तिपहिया चालकों ने प्रदर्शन किया और चलने से मना कर दिया। सड़कों पर बड़ी संख्या में डीटीसी की बसें देखी गईं। बीजेपी समर्थकों ने विकास मार्ग पर यातायात बाधित कर दिया।
हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने कुछ जगहों पर यातायात को बाधित भी किया। सुबह के समय खान मार्केट, कनॉट प्लेस, ग्रेटर कैलाश, करोल बाग, चांदनी चौक और कश्मीरी गेट जैसे बड़े बाजार बंद रहे। हालांकि, भोगल, लक्ष्मीनगर, डिफेंस कालोनी और साउथ एक्सटेंशन जैसी जगहों पर दुकानें खुली देखी गईं। सड़कों पर यातायात सामान्य दिखा।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तिपहिया चालकों ने प्रदर्शन किया और चलने से मना कर दिया। सड़कों पर बड़ी संख्या में डीटीसी की बसें देखी गईं। अधिकतर निजी स्कूल बंद रहे। बीजेपी समर्थकों ने विकास मार्ग पर यातायात बाधित कर दिया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शहर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। डीजल की कीमतों में वृद्धि, सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की संख्या घटाए जाने और बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के केंद्र के फैसले के खिलाफ यह बंद आहूत किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bharat Bandh, Nationwide Bandh, Diesel Price Hike, FDI In Retail, Foreign Direct Investment, भारत बंद, देशव्यापी बंद, डीजल मूल्यवृद्धि, रिटेल में एफडीआई, विपक्ष का बंद