विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2012

भारत बंद पर असम सरकार सख्त, दफ्तर न पहुंचने पर सैलरी कटेगी

गुवाहाटी: भारत बंद को लेकर असम की सरकार ने सख्ती बरती है। असम सरकार का कोई कर्मचारी भारत बंद के चलते अगर आज दफ्तर नहीं पहुंचा, तो उसकी सैलरी कटेगी और उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।

सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर सभी सरकारी दफ्तर खुले रखने और सामान्य दिनों की तरह काम करने का निर्देश जारी किया है। इस निर्देश में कहा गया है कि आज अगर कोई कर्मचारी दफ्तर नहीं आता है, तो उसकी सैलरी काटी जाए और उसके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाए।

बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए ने आज पूरे देश में बंद बुलाया है, लेकिन असम की कांग्रेस सरकार ने बंद को बेअसर करने के लिए इस तरह के कदम उठाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com