जयपुर:
भंवरी देवी केस में सीबीआई राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा से दोबारा पूछताछ कर सकती है। मदेरणा को शुक्रवार रात अस्पताल से छुट्टी दी गई। पूर्व मंत्री को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक मदेरणा की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक वो पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और उनसे जल्दी ही जांच में सहयोग के लिए कहा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक अगर इस बार महिपाल मदेरणा जांच में सहयोग नहीं करते तो उनके ख़िलाफ़ कड़े से कड़ा कदम भी सीबीआई उठा सकती है। गौरतलब है कि पहले राउंड में पूछताछ के बाद मदेरणा अस्पताल में भर्ती हो गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं