विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2023

कुत्ते को कार से कुचलना चालक को पड़ा भारी, पुलिस कर रही है अब तलाश

पुलिस ने घटना की सीसीटीव फुटेज के बुनियाद पर कार का डिटेल पता किया है. कार ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा-429 और 279 के तहत मामला दर्ज कराया है.

कुत्ते को कार से कुचलना चालक को पड़ा भारी, पुलिस कर रही है अब तलाश
(फाइल फोटो)
बेंगलुरु:

शहर के ज्ञानभर्ती पुलिस लिमिट में सड़क पर बैठे एक कुत्ते को कार चालक ने कुचल दिया. इस हादसे में कुत्ते की मौत हो गई. हालांकि, ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है. मामला 1 जनवरी 2023 का है. लेकिन कल यानी 8 जनवरी को घटना का सीसीटीव फुटेज सामने आया है.

पुलिस ने सीसीटीव फुटेज के बुनियाद पर कार का डिटेल पता किया है. कार ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा-429 और 279 के तहत मामला दर्ज कराया है. इन धाराओं के तहत दर्ज मामसे में जुर्माने के साथ 5 साल तक कि सज़ा का प्रावधान है. फिलहाल, आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी है. 

बता दें कि बीते साल नवंबर महीने में दक्षिण पूर्वी दिल्ली में डॉन बॉस्को तकनीकी संस्थान के करीब 25 संदिग्ध छात्रों और कर्मचारियों ने एक गर्भवती कुतिया को प्रताड़ित करने के बाद पीट-पीट कर मार डाला.

पार्क में हुई इस नृशंस हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी. शिकायत के अनुसार संस्थान के दो भाई भी कथित तौर पर वरिष्ठ कर्मचारियों के निर्देश पर वहां मौजूद थे. 

यह भी पढ़ें -
-- IT के रिश्वतखोर अधिकारी की अग्रिम जमानत के खिलाफ CBI ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
-- पश्चिम बंगाल में 42,000 सहायक शिक्षकों के चयन से जुड़ी याचिका पर सुनवाई से SC का इंकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com