
उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के मारवाड़ क्षेत्र में मौजूद है अजमेर जिला, जहां बसा है ब्यावर विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 244824 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार शंकर सिंह रावत को 69932 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार पारसमल जैन को 65430 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 4502 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में ब्यावर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 80574 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मनोज चौहान को 37665 वोट मिल पाए थे, और वह 42909 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में ब्यावर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार शंकर सिंह को कुल 57912 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के.सी. चौधरी दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 20498 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 37414 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं