
बैंकों की देश व्यापी हड़ताल 22 अगस्त से शुरू होगी (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बैंकों के विलय को लेकर विरोध कर रहे हैं बैंककर्मी
नौ बैंक कर्मचारी यूनियनों ने किया है हड़ताल का समर्थन
22 अगस्त को बैंकों का कामकाज हो जाएगा ठप
यह भी पढ़ें: बैंकों में ठप हो सकते हैं कामकाज, कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी
यूनियन के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा कि नौ बैंक यूनियनों तथा सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने विभिन्न मांगों को लेकर 22 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है.
यह भी पढ़ें: आईडीबीआई बैंक (IDBI) के कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल की धमकी दी
वेंकटचलम ने एक बयान में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण की योजना के विरोध में, बैंकों के विलय एवं सुगठन के अलावा गैर निष्पादक आस्तियों (एनपीए) को माफ न करने सहित अन्य मांगों को लेकर हो रहे हड़ताल में करीब 10 लाख कर्मचारी भाग लेंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं