विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2017

बैंकों के विलय के खिलाफ 22 अगस्त से बैंककर्मी हड़ताल पर

बैंक कर्मचारी संघ ने निजीकरण तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय के खिलाफ और कई अन्य मांगों के लिए 22 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है.

बैंकों के विलय के खिलाफ 22 अगस्त से बैंककर्मी हड़ताल पर
बैंकों की देश व्यापी हड़ताल 22 अगस्त से शुरू होगी (फाइल फोटो)
चैन्नई: बैंक कर्मचारी संघ ने निजीकरण तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय के खिलाफ और कई अन्य मांगों के लिए 22 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. कर्मचारी संघ के एक नेता ने यह जानकारी दी. 

यह भी पढ़ें: बैंकों में ठप हो सकते हैं कामकाज, कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी

यूनियन के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा कि नौ बैंक यूनियनों तथा सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने विभिन्न मांगों को लेकर 22 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है.

यह भी पढ़ें: आईडीबीआई बैंक (IDBI) के कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल की धमकी दी

वेंकटचलम ने एक बयान में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण की योजना के विरोध में, बैंकों के विलय एवं सुगठन के अलावा गैर निष्पादक आस्तियों (एनपीए) को माफ न करने सहित अन्य मांगों को लेकर हो रहे हड़ताल में करीब 10 लाख कर्मचारी भाग लेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com