विज्ञापन
This Article is From May 14, 2024

भारत के साथ अच्छे संबंधों के बिना विकास संभव नहीं : विपक्षी दल BNP पर बरसे बांग्लादेश के विदेश मंत्री

महमूद ने कहा कि भारत के साथ अच्छे संबंध बनाए रखे बिना हमारा विकास संभव नहीं है, जिसके साथ तीन तरफ से हमारी कई हजार किलोमीटर लंबी सीमा है.'

भारत के साथ अच्छे संबंधों के बिना विकास संभव नहीं : विपक्षी दल BNP पर बरसे बांग्लादेश के विदेश मंत्री
महमूद ने कहा कि दोनों देश कई हजार किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं. (फाइल)
ढाका :

बांग्लादेश (Bangladesh) के विदेश मंत्री हसन महमूद (Hasan Mahmud) ने सोमवार को कहा कि भारत के साथ अच्छे संबंधों के बिना बांग्लादेश का विकास संभव नहीं है क्योंकि दोनों देश कई हजार किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं. प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी के संयुक्त महासचिव हसन ने यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर लोगों से भारतीय उत्पादों का बहिष्कार करने को कहने वाले असफल अभियान के संबंध में एक सवाल का जवाब देते हुए की.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'उस देश (भारत) के साथ अच्छे संबंध बनाए रखे बिना हमारा विकास संभव नहीं है, जिसके साथ तीन तरफ से हमारी कई हजार किलोमीटर लंबी सीमा है.'

महमूद ने कहा कि पड़ोसी के साथ अच्छे रिश्तों के बिना बांग्लादेश में शांति और स्थिरता बनाए रखना मुश्किल होगा.

व्यापक पैमाने पर ऐसा माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर भारतीय उत्पादों के बहिष्कार के अभियान को पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) का समर्थन प्राप्त है, क्योंकि भारत ने सात जनवरी को हुए चुनाव में हसीना की अवामी लीग का ‘समर्थन' किया था.

महमूद ने अभियान के लिए BNP को जिम्मेदार ठहराया

महमूद ने इस अभियान के लिए सीधे तौर पर बीएनपी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उन्होंने घरेलू बाजार में संकट पैदा करने और बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने के लिए इसे शुरू किया. मंत्री ने अभियान को 'पूरी तरह असफल' बताते हुए कहा कि अगर बीएनपी दोबारा इस तरह का आह्वान करेगी तो पार्टी और अलग-थलग पड़ जाएगी.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'उनके प्रयास (भारतीय उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान) असफल रहे. वे भी यह जानते हैं. अगर बीएनपी नए सिरे से एजेंडा लेकर आती है तो देश के लोग इसे फिर से अस्वीकार कर देंगे.'

हालांकि बीएनपी ने लोगों से भारतीय उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए कहने के संबंध में कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है.

क्वात्रा ने PM हसीना को दिया दिल्ली आने का निमंत्रण

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने पिछले सप्ताह बांग्लादेश का दौरा किया था, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री हसीना और अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और ढाका के साथ भारत के मजबूत द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की. क्वात्रा ने प्रधानमंत्री हसीना को दिल्ली आने का निमंत्रण दिया.

ये भी पढ़ें :

* भारत में हिंदुओं की आबादी घटी तो मुसलमानों की बढ़ी, बांग्लादेश और पाकिस्तान का है यह हाल
* शाकिब अल हसन ने पार की सारी हदें , सेल्फी लेने पहुंचे शख्स की पकड़ी गर्दन और मारने के लिए उठाया हाथ, Video
* भारत अगले पांच वर्ष में सुशासन पहल के तहत बांग्लादेश के 1,500 नौकरशाहों को प्रशिक्षित करेगा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com