विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2022

PM मोदी की मां के 100 वें जन्मदिन पर बांग्लादेश के मंत्री ने खास अंदाज में दी बधाई, भेजा 100 गुलाबों का गुलदस्ता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर शनिवार सुबह उनसे गांधीनगर स्थित आवास पर मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.

PM मोदी की मां के 100 वें जन्मदिन पर बांग्लादेश के मंत्री ने खास अंदाज में दी बधाई, भेजा 100 गुलाबों का गुलदस्ता
PM मोदी की मां के 100 वें जन्मदिन पर बांग्लादेश के मंत्री ने खास अंदाज में दी बधाई
नई दिल्ली:

बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन (AK Abdul Momen) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. इसको लेकर बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट भी किया, "बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमेन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गौरवशाली मां हीराबेन मोदी को उनके 100 वें जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी है. डॉ मोमेन उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण की कामना करते हैं,".

इस ट्वीट के साथ ही बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के साथ उनकी मां की एक तस्वीर भी पोस्ट की  है. साथ ही एक अन्य तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें गुलाबों का एक गुलदस्ता है, जिसके साथ हीराबेन मोदी को उनके जन्मदिन के लिए बधाई दी गई है. ढाका ट्रिब्यून ने बताया कि विदेश मंत्री ने एक डिप्लोमेटिक चैनल के माध्यम से उनके घर पर 100 गुलाबों के साथ फूलों का एक गुलदस्ता भेजा.  

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी मां हीराबा के 100वें जन्मदिन पर शनिवार सुबह उनसे गांधीनगर स्थित आवास पर मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. मोदी सुबह करीब साढ़े छह बजे गांधीनगर शहर के बाहर स्थित रायसेन गांव पहुंचे, जहां उनकी मां उनके छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती हैं. मोदी वहां करीब आधा घंटा रहे. 

अधिकारियों द्वारा यहां जारी की गई इस मुलाकात की वीडियो फुटेज के अनुसार, प्रधानमंत्री ने उन्हें मिठाई खिलाई, पैर धोए और आशीर्वाद लिया. उन्होंने उन्हें एक शॉल भी भेंट की और उनके चरणों में बैठकर उनसे बातचीत की.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है, जीवन की वह भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया है. मेरी मां, हीराबा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं, उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है. मैं अपनी खुशी साझा कर रहा हूं.''

मोदी ने मां के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ‘मां' शीर्षक से एक ब्‍लॉग भी लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा, ‘‘मेरी मां जितनी सरल हैं उतनी ही असाधारण भी हैं. सभी माताओं की तरह.''

उन्होंने याद किया कि उनके पिता के दोस्त का देहांत हो गया तो वह उनके बेटे अब्‍बास को घर ले आए. उन्होंने कहा, ‘‘वह हमारे साथ रहा और अपनी पढ़ाई पूरी की. मां अब्बास की वैसे ही देखभाल करती थीं, जैसे कि वह हम सभी भाई-बहनों की करती थीं. हर साल ईद पर वह अब्बास के लिए उसकी पसंद के खास पकवान बनाती थीं.''

मोदी ने यह भी कहा कि उनकी मां ने पंचायत से लेकर संसद तक हर चुनाव में मतदान किया है और वर्तमान घटनाक्रम से अवगत रहती हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मां ने हमेशा ‘‘एक बेहद सरल'' जीवन शैली अपनाई है और उम्र के बावजूद उनकी याददाश्त तेज है. बाद में दिन में, हीराबा मोदी अपने परिवार के सदस्यों के साथ व्हीलचेयर पर शहर के भगवान जगन्नाथ मंदिर गईं.

ये भी पढ़ें- 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com