इंटेरनेट लकी ड्रा के विजेता के तौर पैर 599 रुपये में आईफोन देने का झांसा देकर भोले भाले लोगों को बेवक़ूफ़ बना रहे ऑनलाइन जालसाज़ों के एक गिरोह को बेंगलुरु पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, किसी व्यक्ति ने क्राइम ब्रांच को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उनके मुताबिक, बिगशॉप. कॉम के नाम से इन लोगों ने एक फ़र्ज़ी पोर्टल बनाया और आईसीआईसीआई बैंक के पेमेंट गेटवे के ज़रिये लोगों को बेवक़ूफ़ बना रहे थे। वेबसाइट में जो पता लिखा था, वह भी फ़र्ज़ी था।
क्राइम ब्रांच के सह आयुक्त हेमंत निम्बालकर के मुताबिक, उन्होंने डीएसपी (क्राइम) अभिषेक गोयल की देख रेख में फ़ौरन एक टीम रवाना किया। रेड करने पर पता चला की ऑनलाइन धोखाधड़ी बड़े पैमाने पर चल रहा था। एक बीपीओ भी वहां इस जालसाज़ी को शातिराना ढंग से चलाने के लिए काम कर रहा था।
पुलिस ने इस सिलसिले में कंपनी के सभी 6 पार्टनर्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कब से ये लोगों को बेवक़ूफ़ बना रहे थे और इन्होंने अब तक कितनी रकम की ठगी की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं