विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 23, 2022

पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा की विदेश यात्रा पर रोक, कहा- राजनीतिक कारणों से नहीं दी गई अनुमति

मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पराली पर केंद्र सरकार, पंजाब सरकार की कमियां तो निकालती है, लेकिन जहां से समाधान निकलता है, वहां जाने की अनुमति नहीं देती.

पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा की विदेश यात्रा पर रोक, कहा- राजनीतिक कारणों से नहीं दी गई अनुमति
नई दिल्ली:

पंजाब सरकार में मंत्री अमन अरोड़ा की विदेश यात्रा पर रोक लग गई है. न्यू रिन्यूएबल एनर्जी पर होने वाले नॉलेज एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए अमन अरोड़ा विदेश जाने वाले थे. 24 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच ये प्रोग्राम बेल्जियम, नीदरलैंड और जर्मनी में होने वाले हैं. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विदेश यात्रा पर भी रोक लग गई थी. जिस पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए थे.

अमन अरोड़ा ने बयान जारी कर कहा कि मेरी यात्रा राजनीतिक कारणों से रोकी गई है, केंद्र नहीं चाहती कि दिल्ली और पंजाब सरकार प्रदूषण की समस्या का हल निकाले. पराली पर केंद्र सरकार, पंजाब सरकार की कमियां तो निकालती है, लेकिन जहां से समाधान निकलता है, वहां जाने की अनुमति नहीं देती.

उन्होंने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन से प्रदूषण और पराली की समस्या के समाधान निकाले जा सकते हैं. इस यात्रा पर सरकार का एक रुपया का भी खर्च नहीं आना था.

इधर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा सह प्रभारी बनने के बाद पहली बार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. 24 सितंबर यानी शनिवार सुबह वो राजकोट पहुंचेंगे. जहां वो कार्यकर्ताओं और सीनियर लीडरशिप से मिलेंगे. दोपहर में राघव चड्ढा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. वहीं शाम में महात्मा गांधी के बचपन के निवास स्थान पहुंचकर बापू का आशीर्वाद लेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
नीति आयोग को खत्म कर योजना आयोग को बहाल करना चाहिए: ममता बनर्जी
पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा की विदेश यात्रा पर रोक, कहा- राजनीतिक कारणों से नहीं दी गई अनुमति
बजट में टैक्‍स छूट पर एक्‍सपर्ट : वित्‍त मंत्री  डिस्टिंक्शन से पास, 4 करोड़ टैक्‍स पेयर्स को होगा फायदा
Next Article
बजट में टैक्‍स छूट पर एक्‍सपर्ट : वित्‍त मंत्री डिस्टिंक्शन से पास, 4 करोड़ टैक्‍स पेयर्स को होगा फायदा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;