लड्डू गोपाल की मूर्ति के साथ ताजमहल में प्रवेश पर प्रतिबंध, पर्यटक ने किया दावा

राजस्थान के जयपुर (Jaipur) से आये एक पर्यटक ने दावा किया कि उसे लड्डू गोपाल की मूर्ति के साथ ताजमहल (Taj Mahal) में प्रवेश करने से रोक दिया गया. वहीं, मामले की जानकारी होते ही हिंदू संगठनों ने पुरातत्व विभाग से मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की.

लड्डू गोपाल की मूर्ति के साथ ताजमहल में प्रवेश पर प्रतिबंध, पर्यटक ने किया दावा

पर्यटक ने बताया कि अधिकारी ने उन्हें मूर्ति के साथ प्रवेश करने से रोकने के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला दिया. 

आगरा :

राजस्थान के जयपुर (Jaipur) से आये एक पर्यटक ने दावा किया कि उसे लड्डू गोपाल की मूर्ति के साथ ताजमहल (Taj Mahal) में प्रवेश करने से रोक दिया गया. वहीं, मामले की जानकारी होते ही हिंदू संगठनों ने पुरातत्व विभाग से मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की. संगठनों ने कार्रवाई नहीं होने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी. इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के आगरा सर्कल के एक अधिकारी ने कहा कि वह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारियों से मामले की जांच करेंगे.

पर्यटक गौतम ने ताजमहल में संवाददाताओं से कहा कि अधिकारी ने उन्हें मूर्ति के साथ प्रवेश करने से रोकने के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला दिया. उन्होंने कहा, 'लड्डू गोपाल एक परिवार के सदस्य की तरह हैं और मैं हमेशा उन्हें अपने साथ रखता हूं.' उन्होंने कहा, ‘‘मैंने भगवान के साथ मथुरा और वृंदावन का दौरा किया है. लेकिन यहां, उन्होंने मुझे मूर्ति के बिना प्रवेश करने के लिए कहा.''

ताजमहल के संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने  बताया, ‘‘मुझे भी इस संबंध में एक वीडियो मिला है लेकिन मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि घटना सोमवार की है या किसी और दिन की. मैं सीआईएसएफ से घटना के बारे में पूछताछ करूंगा.''राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने कहा, ‘‘देवता का अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. यदि नहीं की गई तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)