नई दिल्ली:
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के लिए आज एक बेहद अहम दिन है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में आज बाबरी मस्जिद से जुड़े मामले की सुनवाई होगी। आज सीबीआई की उस याचिका पर सुनवाई होगी, जिसमें आडवाणी के साथ मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और 18 अन्य लोगों के खिलाफ दोबारा साजिश के आरोप तय करने की मांग की गई है।
सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें हाईकोर्ट ने आडवाणी पर साजिश रचने का आरोप हटाने की बात कही थी। साथ ही सीबीआई को कोर्ट में इस मामले में देरी से अपील करने पर भी कोर्ट को जवाब देना होगा।
सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें हाईकोर्ट ने आडवाणी पर साजिश रचने का आरोप हटाने की बात कही थी। साथ ही सीबीआई को कोर्ट में इस मामले में देरी से अपील करने पर भी कोर्ट को जवाब देना होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं