विज्ञापन

बाबा वेंगा की जुलाई वाली भविष्यवाणी में छिपी हैं कई बड़ी गुड न्यूज, क्‍या आप भी इन खुशकिस्‍मतों में हैं शामिल?

Baba Vanga Predictions: अगर उनकी भविष्‍यवाणियां सच साबित हुईं तो, इन राशियों के जातकों के जीवन में करियर, रिलेशनशिप्‍स, फाइनेंस और पर्सनल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्र में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

बाबा वेंगा की जुलाई वाली भविष्यवाणी में छिपी हैं कई बड़ी गुड न्यूज, क्‍या आप भी इन खुशकिस्‍मतों में हैं शामिल?
  • बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार जुलाई 2025, मेष, तुला, सिंह और धनु राशि के लोगों के लिए बहुत ही शुभ है.
  • मेष राशि के जातकों के लिए करियर में उन्नति और नई शुरुआत का समय अनुकूल बताया गया, सकारात्मक बदलाव का संकेत है.
  • तुला राशि के जातक वित्तीय स्थिरता और प्रेम संबंधों में विकास की उम्मीद कर सकते हैं, नए रिश्ते की संभावना है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

फ्रेंच भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस (Nostradamus) के बारे में तो आपने सुना ही होगा! अपनी कविताओ के जरिये भविष्यवाणियां (Nostradamus predictions) करने वाले नास्त्रेदमस के कई पूर्वानुमान सच साबित हुए हैं. उन्‍हीं की तरह बुल्गारिया में एक मशहूर भविष्यवक्ता हुईं, जिन्‍हें लोग बाबा वेंगा (Baba Vanga) के नाम से जानते हैं, जिन्‍हें 'नास्त्रेदमस ऑफ द बाल्कन' भी कहा गया. उनकी मौत हुए 29 साल हो गए, लेकिन उनकी कई भविष्यवाणियां (Baba Vanga Predictions) सच साबित होती रही हैं. यही वजह है कि उनके प्रति लाखों लोगों का विश्वास आज भी बना हुआ है.

जुलाई 2025 के लिए भी उन्‍होंने कई भविष्‍यवाणियां कीं, जिनके मुताबिक, जुलाई, कछ खास राशि, मेष (Aries), तुला (Libra), सिंह (Leo), और धनु (Sagittarius) के लोगों के लिए जबरदस्‍त सौभाग्‍य वाला साबित हो सकता है. ये महीना आधा से ज्‍यादा गुजर चुका है, लेकिन अभी तक अगर उन राशियों के जातकों के लिए भविष्‍यवाणियां सच साबित नहीं हुई हैं, तो बाकी बचे दिनों में संभावनाएं बनी हुई हैं. 

अगर उनकी भविष्‍यवाणियां सच साबित हुईं तो, इन राशियों के जातकों के जीवन में करियर, रिलेशनशिप्‍स, फाइनेंस और पर्सनल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्र में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल सकते हैं.  

मेष (Aries): करियर में उन्नति 

मेष राशि वालों के लिए, बाबा वेंगा ने इस महीने सौभाग्य में समृद्धि और किसी नई शुरुआत की भविष्यवाणी की है. ये महीना उनके करियर में उन्नति ला सकता है. ज्‍योतिष विज्ञान के अनुसार भी ये समय बिना किसी हिचकिचाहट के बदलाव को स्‍वीकार करने और नए अवसरों का पीछा करने के लिए मुफीद है.  

तुला (Libra): प्रेम में अनुकूल समय

तुला राशि के जातक इस महीने, वित्तीय स्थिरता और भावनात्मक विकास की उम्मीद कर सकते हैं. व्यक्तिगत या व्यावसायिक स्‍तर पर नए रिश्ते फलने-फूलने की संभावना है. मौजूदा संबंधों को मजबूत करने के लिए अनुकूल समय दिख रहा है.  

सिंह (Leo): पहचान और प्रतिष्‍ठा  

सिंह राशि के जातकों को इस महीने पहचान और प्रतिष्‍ठा मिल सकती है. बढ़ी हुई ऊर्जा और आकर्षण के साथ नेतृत्व की भूमिका निभाने और साहसिक कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है. इनके लिए, जुलाई कड़ी मेहनत रंग लाने वाला महीना साबित हो सकता है.  

धनु (Sagittarius): तमाम संभावनाओं से भरा 

धनु राशि के जातकों के लिए ये महीना, रोमांच और आंतरिक विस्तार की ओर इशारा करता है. चाहे वो यात्रा हो, आध्यात्मिक जागृति हो या नई चीजें सीखना, ये महीना संभावनाओं को तलाशने के अवसर प्रदान करता है. इसमें अपरंपरागत तरीकों से पर्सनल और प्रोफेशनल डेवलपमेंट की संभावनाएं बन रही हैं. 

कई भविष्‍यवाणियां सच साबित हुईं! 

बाबा वेंगा के नाम से मशहूर वांगेलिया पांडेवा गुस्त्रेवा का जन्म बुल्गारिया के स्त्रुमिका में 3 अक्टूबर 1911 को हुआ था. बुल्गारिया, उस वक्‍त उस्मानिया सल्तनत का हिस्सा था. महज 12 साल की उम्र में उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी. बावजूद इसके दुनिया की महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में उन्होंने काफी पहले ही भविष्‍यवाणियां कीं, जिनमें से कई सच साबित हुईं. मसलन, अमेरिका में 9/11 के आंतकी हमले, फुकुशिमा हादसे, राजकुमारी डायना की मौत, आईएस जैसे आतंकी संगठन बनने जैसी घटनाओं के बारे में उन्‍होंने पहले ही बता दिया था.

रूस के कम्युनिस्ट नेता स्टालिन की मौत की तारीख भी उन्‍होंने पहले बता दी थी, जो कि सच साबित हुई हैं. साल 1996 में उनकी मृत्यु हो गई. अपने पीछे उन्‍होंने भविष्यवाणियों की एक विरासत छोड़ी है, जो दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करती रहती हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com