विज्ञापन

Azam Khan LIVE: आजम खान की रिहाई में फंस गया पेंच... बेटा पहुंचा, समर्थक स्‍वागत को तैयार, जानें अपडेट

Azam Khan: आज़म खान की रिहाई आज होगी, इसको लेकर संशय है. मुरादाबाद कोर्ट से अभी रिहाई का आदेश जारी नहीं हुआ है. छजलैट केस में 2 साल की सजा पूरी हो चुकी है. ऐसे में आज कोर्ट से रिहाई का आदेश जारी हो सकता है. आज दोपहर दो बजे तक मुरादाबाद कोर्ट से आदेश जारी हो सकता है.

Azam Khan LIVE: आजम खान की रिहाई में फंस गया पेंच... बेटा पहुंचा, समर्थक स्‍वागत को तैयार, जानें अपडेट
Azam Khan Latest News
  • समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को लगभग 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहाई हो रही है.
  • आजम खान को कई मामलों में जमानत मिल चुकी थी, लेकिन प्रक्रिया में देरी के कारण वे जेल से बाहर नहीं आ पा रहे थे.
  • आजम खान की रिहाई की खबर से सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह और स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सीतापुर:

Azam Khan: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को लगभग 23 महीने बाद अब सीतापुर जेल से रिहा किया जा रहा है. मंगलवार सुबह 7 बजे जेल से रिहाई दी जाएगी. कोर्ट से संबंधित मामलों में जमानत आदेश मिलने के बाद सीतापुर जेल प्रशासन को रिहाई के आदेश मिल चुके हैं. आजम खान पर जमीन हड़पने से लेकर बकरी चोरी तक, 100 से ज्‍यादा मुकदमे दर्ज हैं. आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम सीतापुर जेल पहुंच चुके हैं और उनके समर्थकों का भी जमावड़ा है.

क्‍या आज रिहा हो पाएंगे आजम?

आज़म खान की रिहाई आज होगी, इसको लेकर संशय है. मुरादाबाद कोर्ट से अभी रिहाई का आदेश जारी नहीं हुआ है. छजलैट केस में 2 साल की सजा पूरी हो चुकी है. ऐसे में आज कोर्ट से रिहाई का आदेश जारी हो सकता है. आज दोपहर दो बजे तक मुरादाबाद कोर्ट से आदेश जारी हो सकता है. अगर वायरलेस ऑनलाइन आदेश जेल पहुंचा, तो शाम तक रिहाई हो सकती है, वर्ना आजम खान को कल तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है.

कानूनी दांव-पेंचों में फंसे आजम खान

लंबे समय से कानूनी दांव-पेंचों में फंसे आजम खान को भले ही पहले ही कई मामलों में जमानत मिल चुकी थी, लेकिन प्रक्रिया में देरी के चलते वह जेल से बाहर नहीं आ पा रहे थे. आजम खान की रिहाई की खबर से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह देखने को मिल रहा है. उनके समर्थकों ने रिहाई के बाद स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, परिवार के सदस्य भी सीतापुर पहुंच चुके हैं और मंगलवार की सुबह उनकी रिहाई के समय जेल के बाहर मौजूद रहेंगे.

जेल से रिहाई तक... आजम खान 

  • आजम खान के खिलाफ कुल 104 केस, अकेले रामपुर में 93 मामले दर्ज हैं. बाकी मामले दूसरे जिलों में दर्ज हैं.
  • 12 मुकदमों में फैसला आ चुका है. कुछ में सजा हुई है, कुछ में बरी हो चुके हैं. लगभग सभी मामलों में बेल मिली.  
  • आजम खान की रिहाई 1 साल 11 महीने 4 दिन बाद हो रही है. साल 2020 में पहली बार जेल गए थे.  
  • आजम खान सबसे पहले रामपुर जेल भेजे गए, लेकिन सुरक्षा कारणों से सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया गया. 
  • मई, 2022 में जमानत पर बाहर आए. फिर एक मामले में सजा का ऐलान हुआ. 
  • 18 अक्‍टूबर, 2023 को सरेंडर किया, जिसके बाद पहले रामपुर जेल भेजा गया. फिर सीतापुर जेल शिफ्ट किया गया.
  • 23 अक्‍टूबर 2025 को अब आजम खान रिहा होने जा रहे हैं. 

समर्थकों में उत्‍साह, स्‍वागत की तैयारी

रामपुर से आजम खान के पड़ोसी आमान ने कहा, 'हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि आजम खान को रिहाई मिल गई है. हम यही अपेक्षा कर रहे हैं कि आजम खान जल्द से जल्द बाहर आएं. वो यहां आएंगे तो कुछ हमारे बारे में भी सोचा जाएगा. आजम खान की रिहाई को लेकर हमने बहुत सारी तैयारियां कर रखी हैं.' दूसरे पड़ोसी शराफत ने कहा, 'हम लोग बहुत पहले से इंतजार कर रहे थे. पूरे मुहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ था. आजम खान की मंगलवार की सुबह रिहाई हो रही है, मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. उनके आने को लेकर पड़ोसियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.'

सीतापुर जेल और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि रिहाई के समय किसी तरह की अव्यवस्था न हो. समर्थकों की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए जेल के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा.

आजम खान को इस महीने में कई मामलों में जमानत मिली है. इनमें डूंगरपुर कांड,  2008 के सार्वजनिक संपत्ति नुकसान मामला और  'क्वालिटी बार' केस शामिल हैं. इससे साफ हो गया था कि आजम खान अब जेल से बाहर आ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :- आजम खान को क्वालिटी बार केस में बेल: महज 1200 रुपये में किराए पर हथियाने का था आरोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com