मुंबई:
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 11 अगस्त को आज़ाद मैदान में हुई हिंसा के दौरान अमर जवान स्मारक को तोड़ने के आरोपी अब्दुल कादिर को गिरफ्तार कर लिया है। सीएसटी में हुए प्रदर्शन के बाद भड़की हिंसा के दौरान यह स्मारक तोड़ा गया था।
उल्लेखनीय है कि असम में हुए दंगों के खिलाफ 11 अगस्त को आयोजित विरोध-प्रदर्शन के हिंसक हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई थी और कम से कम 16 लोग घायल हुए थे, जबकि प्रदर्शनकारियों ने मीडिया वैन समेत कई वाहनों में भी आग लगा दी थी, और आजाद मैदान में बने इस स्मारक को भी तोड़ डाला था।
उल्लेखनीय है कि असम में हुए दंगों के खिलाफ 11 अगस्त को आयोजित विरोध-प्रदर्शन के हिंसक हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई थी और कम से कम 16 लोग घायल हुए थे, जबकि प्रदर्शनकारियों ने मीडिया वैन समेत कई वाहनों में भी आग लगा दी थी, और आजाद मैदान में बने इस स्मारक को भी तोड़ डाला था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं