विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 19, 2023

अयोध्या : हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में नागा साधु की हत्या, फरार संदिग्ध की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस उसी परिसर में रहने वाले ऋषभ शुक्ला पुत्र उमेश शुक्ला को संदिग्ध मानकर उसकी तलाश कर रही है जो कि घटना के समय से ही फरार है. 

Read Time: 2 mins
अयोध्या : हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में नागा साधु की हत्या, फरार संदिग्ध की तलाश में जुटी पुलिस
हनुमानगढ़ी परिसर में नागा साधु की हत्या (प्रतीकात्मक फोटो)

अयोध्या (Ayodhya) के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में एक नागा साधु की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई. ये राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र के कटरा चौकी क्षेत्र के हनुमानगढ़ी मंदिर का मामला है. पुलिस (UP Police) ने बृहस्पतिवार को बताया कि मृतक की पहचान साधु राम सहारे दास (44) के रूप में की गई है जिसकी बुधवार देर रात गला घोंटकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई. उन्होंने बताया कि मृतक का शव उनके कमरे में पाया गया और उनके गले पर एक गहरा निशान पाया गया. साधु की हत्या के मामले में मंदिर परिसर में रहने वाले एक व्यक्ति पर शक है, जो फरार है.

पुलिस ने बताया कि मृतक के गले पर गहरा निशान है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी है. पुलिस उसी परिसर में रहने वाले ऋषभ शुक्ला पुत्र उमेश शुक्ला को संदिग्ध मानकर उसकी तलाश कर रही है जो कि घटना के समय से ही फरार है. 

मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद मिले हैं. एक माह के अंदर हनुमानगढ़ी पर यह दूसरी घटना है, कुछ दिन पहले इसी इलाके में एक नागा साधु की आत्महत्या से मौत हो गई थी. 

पुलिस अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं लगा पाई है, हालांकि, वे आपसी रंजिश और डकैती सहित सभी संभावित कारणों को लेकर जांच कर रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जब गहमागहमी के बीच राहुल गांधी ने सदन में पूछा- 'क्या शिवजी का चित्र दिखाना गलत है...'
अयोध्या : हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में नागा साधु की हत्या, फरार संदिग्ध की तलाश में जुटी पुलिस
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री को स्वादिष्ट आम, हिलसा मछली और रसगुल्ला भेजा
Next Article
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री को स्वादिष्ट आम, हिलसा मछली और रसगुल्ला भेजा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;