विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2019

Ayodhya Case : राजीव धवन ने कहा, जमात-ए-उलेमा ने मेरे खराब स्वास्थ्य के बारे में झूठ बोला

राजीव धवन ने NDTV से कहा- मैंने एक भी रुपया नहीं लिया, चालीस दिन और रात अथक परिश्रम किया, मैं मुस्लिम पक्ष को विभाजित नहीं करना चाहता

Ayodhya Case : राजीव धवन ने कहा, जमात-ए-उलेमा ने मेरे खराब स्वास्थ्य के बारे में झूठ बोला
अयोध्या केस में मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन को केस से हटा दिया गया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अयोध्या केस में मुस्लिम पक्षकारों ने राजीव धवन को बर्खास्त कर दिया
कहा-वे क्लाइंट हैं, उनका अधिकार है कि वे मुझे रखें या न रखें
अभी तो देखना होगा कि कोर्ट रिव्यू पिटीशन स्वीकार करता है या नहीं
नई दिल्ली:

अयोध्या (Ayodhya) के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्षकारों के वकील राजीव धवन ने दावा किया है कि मुस्लिम पक्ष ने उन्हें केस की पैरवी से हटा दिया है. राजीव धवन ने खुद फेसबुक पोस्ट के जरिए यह खुलासा किया है.  राजीव धवन ने NDTV से कहा कि ''उन्होंने मुझे बर्खास्त कर दिया है. जमात-ए-उलेमा ने मेरे खराब स्वास्थ्य के बारे में झूठ कहा. उन्होंने कहा कि ''मैंने एक भी रुपया नहीं लिया. चालीस दिन और रात अथक परिश्रम किया.'' उन्होंने कहा कि ''मैं मुस्लिम पक्ष को विभाजित नहीं करना चाहता. मैं जफरयाब जिलानी का सम्मान करता हूं लेकिन मैं खुद दूरी बनाना चाहता हूं."

वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने कहा कि ''मैं बिल्कुल आहत नहीं हूं. यह बात मेरी व्यवसायिक ईमानदारी पर आ गई थी. जमात-ए-उलेमा के एजाज मकबूल झूठ बोल रहे हैं. कल उन्होंने मुझे सुबह 10 बजे के करीब फोन करके कहा कि वे मुझे नहीं चाहते. मैंने उनसे पूछा कि क्या आप मुझे बर्खास्त कर रहे हैं? तो उन्होंने कहा मजबूरी है. वे झूठ कह रहे हैं कि मैं बीमार हूं, इस वजह से मिल नहीं पा रहा.''

धवन ने कहा कि ''मैंने हफ्ते भर रिव्यू पिटीशन का ड्राफ्ट तैयार करने में लगाया. जो रिव्यू पिटीशन इन्होंने कल फाइल किया है वो मेरा ही तैयार किया हुआ है. सोमवार की डेडलाइन भी पूरी की. वे क्लाइंट हैं, उनका अधिकार है कि वे मुझे रखें या न रखें. मैं एक बड़े कारण से जुड़ा हुआ था और रहूंगा.''

Ayodhya Case: मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन बोले- बेतुकी वजह के लिए केस से हटा दिया गया

राजीव धवन ने जफरयाब जिलानी की आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के लिए पेश होने की अपील पर कहा कि ''मैं जफरयाब जिलानी की बहुत इज्जत करता हूं. पर मैं मुस्लिम पक्ष को बांटना नहीं चाहता. एक पक्ष मुझे चाहता है और एक नहीं. मैं बंटवारा नहीं चाहता.''

Ayodhya case में सुनवाई के दौरान नक्शा फाड़ने वाले राजीव धवन के खिलाफ दिल्ली में शिकायत दर्ज

उन्होंने कहा कि ''अभी तो देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट रिव्यू पिटीशन स्वीकार करता है या नहीं. मैंने अब अपने आपको दूर कर लिया है. अगर रिव्यू पिटीशन मंजूर होगी तो मुझे लगता है कि मुस्लिम पक्ष तब एक होगा.''

Ayodhya case: हिंदू पक्ष की ओर से पेश नक्शा फाड़ने पर राजीव धवन से बोले CJI- कह देना, मैंने कहा था

VIDEO : राजीव धवन को अयोध्या केस से हटाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: